Post Office की खास स्कीम: ₹50 भी निकालने की सुविधा, सिर्फ ₹500 से खुलवा सकते हैं अकाउंट
Post Office Scheme: छोटी-छोटी बचत को बिना जोखिम उठाए डिपॉजिट और गारंटीड कमाई के लिए डाक घर की छोटी बचत योजनाएं (Post Office Savings Schemes) बेहद लोकप्रिय विकल्प हैं.
Post Office Small Savings Accounts
Post Office Small Savings Accounts
Post Office Scheme: छोटी-छोटी बचत को बिना जोखिम जमा करने और गारंटीड कमाई के लिए डाक घर की छोटी बचत योजनाएं (Post Office Savings Schemes) बेहद लोकप्रिय विकल्प हैं. पोस्ट ऑफिस में बैंकों की तरह बचत खाता (Post Office Savings Account) भी खुलवाया जा सकता है. किसी भी नजदीकी डाक घर में यह खाता खुलवाने की सुविधा है. पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट पर खाताधारक को 4 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. यह अकाउंट सिंगल और ज्वाइंट में खुलवा सकते हैं.
₹500 से खुल जाएगा खाता
पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सेविंग्स अकाउंट मिनिमम 500 रुपये से खुलवाया जा सकता है. अकाउंट खुलवाते समय नॉमिनेशन कराना जरूरी है. इस अकाउंट में मैक्सिमम डिपॉजिट की कोई लिमिट नहीं है. इस अकाउंट पर ब्याज की कैलकुलेशन हर महीने की 10 तारीख और महीने की आखिरी तारीख तक अकाउंट में मौजूदा बैलेंस के आधार पर किया जाता है. हर वित्त वर्ष के आखिर में ब्याज दर का भुगतान किया जाता है. वित्त मंत्रालय की ओर से ब्याज दरें निर्धारित की जाती है.
TRENDING NOW
यहां यह भी जान लें कि अगर आप अकाउंट बंद कराते हैं, तो आपको ब्याज का भुगतान जिस महीने में अकाउंट बंद करा रहे हैं, उससे पिछले महीने में आपके अकाउंट के बैलेंस पर मिलेगा. इनकम टैक्स के एक्ट 80TTA के अंतर्गत एक वित्त वर्ष में बचत खाते पर 10 हजार रुपये तक का ब्याज टैक्स से मुक्त है.
₹50 की कर सकते हैं निकासी
पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम 500 रुपये जमा करा सकते हैं. यह अकाउंट 10 रुपये के मल्टीपल में होना चाहिए. इस अकाउंट की खासियत है कि इसमें मिनिमम 50 रुपये की निकासी कर सकते हैं. हालांकि, यह ध्यान रखें कि अगर आपके आकउंट में 500 रुपये से कम हैं, तो आप निकासी नहीं कर सकते हैं. अबर वित्त वर्ष के आखिर तक अकाउंट का मिनिमम बैलेंस 500 रुपये नहीं होता है, तो अकाउंट मेन्टेनेंस फीस के रूप में 50 रुपये अकाउंट से काट लिए जाएंगे. वहीं, अगर अकाउंट बैलेंस निल हो गया तो अकाउंट खुद ब खुद बंद हो जाएगा.
PO Savings Account: मिलती हैं ये सुविधाएं
- चेक बुक
- ATM कार्ड
- ईबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग
- आधार सीडिंग
- अटल पेंशन योजना (APY)
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा येाजना (PMJJBY)
इन सुविधाओं को हासिल करने के लिए फार्म भरकर अपने ब्रांच में जमा कराना होगा. इस अकाउंट के बारे में यह जान लें कि अगर लगातार तीन वित्त वर्ष तक अकाउंट में कोई भी डिपॉजिट या विड्रॉल नहीं होता है, तो अकाउंट साइलेंट/डोरमेंट हो जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:59 AM IST