Post Office Schemes पर 31 दिसंबर 2022 तक इतना मिल रहा ब्याज, निवेश से पहले जानें किसमें कितना मिलेगा रिटर्न
Post Office Savings Schemes Interest rates 2022: भारतीय डाक ने 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2022 तिमाही के लिए ब्याज दरों को अपडेट किया है.
Post Office Savings Schemes Interest rates 2022: पोस्ट ऑफिस में छोटी बचत की कई सेविंग स्कीम्स हैं. इसमें अलग-अलग टाइम पीरियड के लिए किए गए निवेश के बदले एक तय रिटर्न मिलता है. अगर आप भी पोस्ट ऑफिस (Post Office) की किसी स्कीम में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको पहले स्कीम्स पर निवेश के बदले मिल रहे ब्याज पर गौर करना जरूरी है. परंपरागत निवेशकों के लिए पोस्ट ऑफिस स्कीम्स काफी फायदेमंद भी हैं. भारतीय डाक ने 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2022 तिमाही के लिए ब्याज दरों को अपडेट किया है. आइए इन पर यहां नजर डाल लेते हैं.
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट
अगर आप डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट (Post Office Savings Account) ओपन कराना चाहते हैं तो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, फिलहाल 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर की तिमाही के लिए इस अकाउंट में जमा राशि पर 4 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है. आपको बता दें, इतना ब्याज इतने कम शर्तों के साथ फिलहाल कोई भी बैंक नहीं दे रहा है.
टाइम डिपोजिट पर ब्याज
पोस्ट ऑफिस में एक साल, दो साल, तीन साल और 5 साल तक के लिए टाइम डिपोजिट (Time Deposit) स्कीम है. यह एक तरह से एफडी की तरह है. फिलहाल एक साल की टाइम डिपोजिट के लिए 5.5 प्रतिशत, दो साल के लिए 5.7 प्रतिशत, तीन साल के लिए 5.8 प्रतिशत और पांच साल के लिए 6.7 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है.
पांच साल की आरडी पर कितना ब्याज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप पोस्ट ऑफिस में पांच साल के लिए रेकरिंग डिपोजिट (RD) कराते हैं तो आपको मेच्योरिटी पर 5.8 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
वरिष्ठ नागरिकों के लिए पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme) एक शानदार स्कीम है. इसमें अगर आप अभी निवेश करते हैं तो आपको 7.6 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. यह हर तिमाही कम्पाउंड किया जाता है और भुगतान किया जाता है.
मंथली इनकम स्कीम
अगर आप निवेश कर हर महीने इनकम कराना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम या अकाउंट (Monthly Income Account) या एमआईएस (MIS) में आप निवेश कर सकते हैं. फिलहाल इस अकाउंट में कस्टमर को 6.7 प्रतिशत का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इसमें हर महीने ब्याज की कम्पाउंडिंग होती है और भुगतान किया जाता है.
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (VIII Issue)
पोस्ट ऑफिस के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (VIII Issue) में भी निवेश का मौका मिलता है. कस्टमर अगर इस स्कीम (National Savings Certificate, VIII Issue) में अभी निवेश करते हैं तो उन्हें 6.8 प्रतिशत ब्याज सालाना ऑफर किया जा रहा है.
पीपीएफ और किसान विकास पत्र
पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ (PPF) और किसान विकास पत्र (KVP) में निवेश करने वालों को फिलहाल क्रमश: 7.1 प्रतिशत और 7 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
सुकन्या समृद्धि योजना
भारत सरकार की तरफ से बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) में निवेश पर आपको 7.6 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. यह सालाना आधार पर कैलकुलेट होता है.
04:31 PM IST