Post Office Scheme: ग्राम सुमंगल स्कीम में 5100 रुपए जमा कर मिलेंगे 19 लाख रुपए, जानिए पूरी डिटेल
Post Office Gram Sumangal Scheme: पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुमंगल योजना एक मनी बैक प्लान है. इसके लिए मिनिमम एंट्री एज 19 साल और अधिकतम एंट्री एज 40 साल है. मैक्सिमम सम अश्योर्ड 19 लाख रुपए हो सकता है.
Post Office Schemes: इस स्टोरी में पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में जानेंगे जो एक मनीबैक प्लान है. इस पॉलिसी का नाम है ग्राम सुमंगल जिसे एंटीसिपेटेड एंडाउमेंट एश्योरेंस प्लान भी कहते हैं. यह RPLI यानी रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस कैटिगरी के अंतर्गत आता है. Gram Sumangal स्कीम के लिए मैक्सिसम सम अश्योर्ड 10 लाख रुपए है. यह प्लान उनलोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो समय-समय पर रिटर्न उठाना चाहते हैं. इस स्कीम के तहत इंश्योर्ड इंडिविजुअल को सर्वाइवल बेनिफिट के तौर पर मनी बैक का लाभ मिलता है. जब इंश्योर्ड इंडिविजुअल की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को सम अश्योर्ड और बोनस का लाभ मिलेगा.
मिनिमम एंट्री 19 साल
इस प्लान के फीचर की बात करें तो मिनिमम एंट्री की उम्र सीमा 19 साल और मैक्सिमम उम्र सीमा 40 साल है. इस प्लान के पॉलिसी टर्म 15 साल और 20 साल है. अगर पॉलिसी होल्डर जिंदा रहता है और 15 साल के लिए प्रीमियम जमा करता है तो उसे सम अश्योर्ड का 20-20 फीसदी छठे, नौवें और 12वें साल में मिलता है. पॉलिसी मैच्योर होने पर सम अश्योर्ड का 40 फीसदी और टोटल बोनस एकसाथ मिल जाता है.
किस तरह मिलेगा मनी बैक का लाभ?
अगर किसी इंडिविजुअल ने 20 साल के लिए पॉलिसी टर्म चुना है तो उसे सम अश्योर्ड का 20-20 फीसदी आठवें, 12वें और 16वें साल में मिलेगा. 20 साल पूरा होने पर सम अश्योर्ड का 40 फीसदी कुल बोनस के साथ मिल जाएगा. इस स्कीम के लिए पॉलिसी टर्म और प्रीमियम पेइंग टर्म एक समान है. वर्तमान में इंडिया पोस्ट की तरफ से इस स्कीम के तहत प्रति हजा सम अश्योर्ड पर सालाना 45 रुपए का बोनस जारी किया जाता है. इस हिसाब से 1 लाख के सम अश्योर्ड पर सालाना बोनस 4500 रुपए का होगा.
20 साल के लिए प्रीमियम 5121 रुपए
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Gram Sumangal स्कीम को उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं. मान लीजिए कि "A" की उम्र 25 साल है. वह अपने लिए 10 लाख का सम अश्योर्ड खरीदता है. अगर वह पॉलिसी टर्म 15 साल रखता है तो नेट मंथली प्रीमियम 6793 रुपए का होगा. अगर पॉलिसी टर्म 20 साल का रखा जाता है तो मंथली प्रीमियम 5121 रुपए का होगा.
मैच्योरिटी पर मिलेंगे 19 लाख
बोनस बेनिफिट की बात करें तो 15 साल के प्रीमियम टर्म के लिए बोनस की राशि 15X4500X10=6.75 लाख रुपए होगी. अगर प्रीमियम टर्म 20 साल का होगा तो बोनस की राशि 20X4500X10=9 लाख रुपए होगी. चूंकि सम अश्योर्ड 10 लाख रुपए का है, ऐसे में 15 साल के बाद कुल बेनिफिट 16.75 लाख रुपए का होगा. 20 साल के बाद मैच्योरिटी का टोटल अमाउंट 19 लाख रुपए का होगा.
11:07 AM IST