Post Office की इस स्कीम में महज ₹100 से भी शुरू कर सकते हैं निवेश, हर तिमाही मिलता है कंपाउंड इंट्रेस्ट, लोन की भी है सुविधा
Post Office 5 Year Recurring Deposit Account:यह स्कीम मिनिमम 100 रुपये से भी निवेश की शुरुआत करने की सुविधा देती है. सबसे खास बात यह है कि इस स्कीम के तहत आप चाहें तो जितनी मर्जी उतने अकाउंट खोल सकते हैं.
Post Office 5 Year Recurring Deposit Account: बचत करना किसी भी इंसान के लिए अच्छी आदत है. जानकारों का मानना है कि यह जरूरी नहीं कि निवेश की शुरुआत बड़ी रकम से ही करना जरूरी है. आप चाहें तो बहुत कम राशि से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. छोटी बचत योजना (Post Office savings scheme) के तौर पर पोस्ट ऑफिस (Post Office) ऐसे कई ऑप्शन कस्टमर्स को उपलब्ध कराता है. इन्हीं में से एक खास स्कीम है पोस्ट ऑफिस की 5 साल की रेकरिंग डिपोजिट. यह स्कीम (5-Year Post Office Recurring Deposit Account) मिनिमम 100 रुपये से भी निवेश की शुरुआत करने की सुविधा देती है. सबसे खास बात यह है कि इस स्कीम के तहत आप चाहें तो कितने भी अकाउंट खोल सकते हैं.
कौन खोल सकता है Post Office RD Account
इंडिया पोस्ट (India Post) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कोई सिंगल व्यक्ति अकाउंट खोल सकता है. ज्वाइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है. इसके अलावा, तीन लोग भी मिलकर ज्वाइंट अकाउंट ओपन करा सकते हैं.साथ ही अगर कोई नाबालिग है तो वह भी अभिभावक की तरफ से अकाउंट खोल सकता है. हां, अगर वह नाबालिग 10 साल से ज्यादा उम्र का है तो वह अपने नाम से भी पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट (India Post RD Account) खोल सकता है.
मिनिमम डिपोजिट और ब्याज दर
इस स्कीम के तहत हर महीने आप मिनिमम 100 रुपये भी जमा कर सकते हैं. इसके ऊपर आप 10 रुपये के मल्टीपल में चाहे जितनी मर्जी पैसे जमा कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस (Post Office) की 5 साल की रेकरिंग डिपोजिट स्कीम के तहत अकाउंट कैश या चेक से भी खोल सकते हैं. हां चेक की स्थिति में जमा की तारीख चेक क्लियर होने की तारीख मानी जाएगी. इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस अकाउंट पर फिलहाल 5.8 प्रतिशत का सालाना ब्याज (Post Office 5 year RD interest rate) मिल रहा है. इसमें हर तिमाही कंपाउंड इंट्रेस्ट मिलता है.
लोन लेने की भी मिलती है सुविधा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पोस्ट ऑफिस (Post Office) की 5 साल की रेकरिंग डिपोजिट स्कीम में लोन लेने की भी सुविधा मिलती है. हां, यह तब मिलती है जब कस्टमर ने लगातार 12 महीने पैसे जमा किया हो और अकाउंट ने लगातार एक साल की अवधि पूरी की हो.इस पर आपको अकाउंट में जमा राशि का 50 प्रतिशत तक की राशि के बराबर लोन मिल सकता है. लोन आप चाहें तो एकमुश्त या मासिक किस्त में भी चुका सकते हैं. इस लोन पर रेकरिंग डिपोजिट की ब्याज दर + 2 प्रतिशत लागू होगा.
India Post RD Account पहले बंद कराने की क्या है शर्त
अगर आप पोस्ट ऑफिस (Post Office) की 5 साल की रेकरिंग डिपोजिट अकाउंट (Post Office 5 Year Recurring Deposit Account) पांच साल से पहले बंद कराना चाहते हैं तो कम से कम तीन साल बाद ही करा सकते हैं. अगर आप पहले अकाउंट क्लोज करते हैं तो आपको इस स्कीम पर सेविंग बैंक अकाउंट पर लागू ब्याज ही मिलेगा.
यहां ध्यान रखना होगा कि अगर आपने इस स्कीम पर लोन लिया है और चुकाया नहीं है तो आपको अकाउंट पहले क्लोज नहीं होगा. आपको पहले बकाया चुकाना होगा, तभी आप इस स्कीम से पहले निकल सकते हैं. अकाउंट की मेच्योरिटी के बाद आप चाहें तो इसे अगल 5 साल के लिए एक्सटेंड भी करा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:11 PM IST