Post office बचत खाता और PPF में जमा-निकासी के बदले नियम, जानें क्या हुआ बदलाव
पोस्ट ऑफिस में खोले गए बचत खाते के लिए मिनिमम बैलेंस 500 रुपये रखना जरूरी है.
इंडियन पोस्ट ने पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में पैसा निकासी की लिमिट बढ़ाने का ऐलान किया है. (File Image)
इंडियन पोस्ट ने पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में पैसा निकासी की लिमिट बढ़ाने का ऐलान किया है. (File Image)
Post Office Saving Schemes: भारतीय डाक ने पोस्ट ऑफिस में खाताधारकों के लिए कई नियमों में बदलाव करते हुए राहत दी है. इंडियन पोस्ट ने पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में पैसा निकासी की लिमिट बढ़ाने का ऐलान किया है. ग्रामीण डाक सेवा की ब्रांच में पैसा निकासी की सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दी गई है. अब अकाउंट होल्डर एक दिन में बीस हजार रुपये तक निकाल सकते हैं.
नए नियम के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस जीडीएस (Gramin Dak Seva) की ब्रांच में पैसा निकालने की सीमा में राहत दी गई है. अभी तक यह सीमा 5000 रुपये प्रतिदिन थी, जिसे बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दी गई है.
नए नियम के मुताबिक, कोई भी ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) एक दिन में एक खाते में 50,000 रुपये से अधिक नकद जमा लेन-देन को स्वीकार नहीं करेगा. यानी एक दिन में एक खाते में 50,000 से अधिक रुपये का नकद लेन-देन नहीं होगा.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
नियम बताते हैं कि बचत खाते के अलावा अब सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), मासिक आय योजना (MIS), किसान विकास पत्र (KVP), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) योजनाओं में जमा चेक द्वारा स्वीकार या विदड्राल फार्म के जरिए किया जाएगा.
पोस्ट ऑफिस के नए नियम कहते हैं कि किसी भी कोर बैंकिंग सक्षम पोस्ट ऑफिस में प्रस्तुत किए जाने पर किसी भी सीबीएस पोस्ट ऑफिस के सभी PosB चेक को एट पार चेक के रूप में माना जाएगा और इन्हें क्लियरिंग के लिए नहीं भेजा जाएगा.
मिनिमम बैलेंस जरूरी (Post Office Minimum Balance)
पोस्ट ऑफिस में खोले गए बचत खाते के लिए मिनिमम बैलेंस 500 रुपये रखना जरूरी है. अगर आपके खाते में 500 रुपये से कम रुपये हुए तो खाता रख-रखाव फीस के रूप में 100 रुपये काट लिए जाएंगे.
पोस्ट ऑफिस की योजनाएं (Post Office Saving Schemes)
- डाकघर बचत खाता
- 5 वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा खाता
- डाकघर सावधि जमा खाता
- डाकघर मासिक आय योजना खाता
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
- 15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता
- सुकन्या समृद्धि खाता
- राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र
- किसान विकास पत्र
पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर ब्याज (Post Office Schemes Interest Rate)
योजना ब्याज (प्रतिशत/वार्षिक)
डाकघर बचत खाता 4.0
1 वर्षीय टीडी खाता 5.5
2 वर्षीय टीडी खाता 5.5
5 वर्षीय टीडी खाता 6.7
5-वर्षीय आरडी 5.8
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 7.4
पीपीएफ 7.1
किसान विकास पत्र 6.9
सुकन्या समृद्धि खाता 7.6
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
08:27 PM IST