PMBI Fraud: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के नाम पर धड़ल्ले से हो रही ठगी, सरकार ने फर्जी वेबसाइट को लेकर जारी की चेतावनी
Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Pariyojana: देश के अलग-अलग हिस्सों में एक्टिव ठग PMBI की फर्जी वेबसाइट बनाकर केंद्र सरकार की इस योजना के नाम पर सीधे-सादे लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी का शिकार बना रहे हैं. सरकार ने प्रधानमंत्री जन औषधि के नाम पर चलाई जा रहीं फर्जी वेबसाइटों को लेकर लोगों को आगाह किया है.
PMBI Fraud: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के नाम पर धड़ल्ले से हो रही ठगी (PMBJP)
PMBI Fraud: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के नाम पर धड़ल्ले से हो रही ठगी (PMBJP)
Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Pariyojana: आम लोगों को सस्ती दरों पर दवाइयां मुहैया कराने के लिए देश भर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र चलाए जा रहे हैं. देश का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए अप्लाई कर सकता है. लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों में एक्टिव ठग PMBI (फार्मास्युटिकल एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया) की फर्जी वेबसाइट बनाकर केंद्र सरकार की इस योजना के नाम पर सीधे-सादे लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी का शिकार बना रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री जन औषधि के नाम पर चलाई जा रहीं फर्जी वेबसाइटों को लेकर लोगों को आगाह किया है.
PMBI की वेबसाइट पर लिखी गई चेतावनी
फार्मास्युटिकल एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर आम लोगों को इन फर्जी वेबसाइट को लेकर सचेत करने के लिए एक चेतावनी लिखी गई है. ये चेतावनी हिंदी और अंग्रेजी भाषा में लिखी गई है. दरअसल, अगर आप फार्मास्युटिकल एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाते हैं तो वहां आपको सबसे पहले एक चेतावनी लिखी मिलेगी.
किसी भी नुकसान या क्षतिपूर्ति के लिए जिम्मेदार नहीं होगी PMBI
PMBI की वेबसाइट पर लोगों के लिए चेतावनी में लिखा है, ''कुछ अनैतिक लोग, जिनका कार्य गलत तरीके से कमाने और जनता को ठगने का होता है. ऐसे लोग खुद को फार्मास्युटिकल एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया (पी.एम.बी.आई.) के कर्मचारी, प्रतिनिधि या एजेंट बताकर ऑनलाइन वेबसाइट, ईमेल, फेसबुक के माध्यम से या टेलीफोन के जरिए या फर्जी पत्रों के माध्यम से आम जनता को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोलने हेतु अनुमोदन पत्र (Approval Letter) की पेशकश कर रहे हैं. इसके लिए वे लोगों से किसी खास बैंक खाते में पैसे जमा करने के लिए भी कह रहे हैं.''
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
''आम जनता को इस संबंध में सूचित किया जाता है कि वेबसाइट www.janaushadhi.gov.in ही प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन करने के लिए PMBI की आधिकारिक वेबसाइट हैं. फर्जी कॉल या वेबसाइट से संपर्क करने वाला एवं भुगतान करने वाला कोई भी व्यक्ति अपने जोखिम पर ऐसा करेगा और पीएमबीआई ऐसे व्यक्तियों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हुए किसी भी नुकसान या क्षतिपूर्ति के लिए जिम्मेदार नहीं होगा. किसी भी स्पष्टीकरण या प्रश्न के लिए कृपया टोल-फ्री नंबर 1800 180 8080 पर संपर्क करें.''
लोगों से एप्लिकेशन फीस के तौर पर मांगे जा रहे हैं 5 हजार रुपये
लाइव हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के कई लोग PMBI की फर्जी वेबसाइट के झांसे में आकर ठगी का शिकार बन चुके हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि फर्जी वेबसाइट चलाने वाले ठग लोगों को झांसे में लेकर एप्लिकेशन फीस के तौर पर 5-5 हजार रुपये अपने बैंक खातों में जमा करवा रहे हैं.
PMBJP like to draw the attention of our partners, customers, stakeholders, public etc about certain unscrupulous individuals who are operating fake websites with an identical interface, logos, and address in attempts to deceive and defraud the dealers, customers and public. pic.twitter.com/zpbuAsJ5z7
— Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Pariyojana (@pmbjppmbi) August 24, 2022
पीएमबीआई ने इन फर्जी वेबसाइट को लेकर लोगों को किया आगाह
http://. janaushadhi. gov. in/
http://. janaushadhi. govt. in/
http:// janaushadhipariyojana. in/
http:// janaushadhi. in/
http:// janaushadhi. org. in/
http:// alljanmedicalstore. com/
12:20 PM IST