अगले 10 साल में होना चाहते हैं रिटायर? सिर्फ ₹23 हजार से करें शुरुआत, पैसे निकालने के बावजूद बन जाएंगे करोड़पति
रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) तो हर कोई करता है. कुछ लोग 60 साल की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं तो कुछ लोग उससे भी पहले. लेकिन क्या आपने कभी अगले 10 साल में रिटायर होने के बारे में सोचा है?
रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) तो हर कोई करता है. कुछ लोग 60 साल की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं तो कुछ लोग उससे भी पहले. लेकिन क्या आपने कभी अगले 10 साल में रिटायर होने के बारे में सोचा है? जी हां, आप चाहे तो सिर्फ 10 सालों में भी रिटायर हो सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको पहले से प्लानिंग करते हुए निवेश करना होगा. अब सवाल ये उठता है कि हर महीने कितने पैसे निवेश करें? आइए समझते हैं इसे डीटेल में.
अगर आप अगले 10 सालों में रिटायर होने की सोच रहे हैं तो यहां सबसे पहले ये समझना जरूरी है कि आप आने वाले कितने सालों के लिए पेंशन की प्लानिंग कर रहे हैं. आप जितनी कम उम्र में रिटायर होना चाह रहे हैं, आपको उतने ही बड़े कॉर्पस की जरूरत होगी. मान लेते हैं कि आप 40 साल के हैं और 50 साल की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं. वहीं आप चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद आपको हर महीने 50 हजार रुपये की पेंशन मिले.
आपको 50 हजार रुपये की पेंशन चाहिए तो इसके लिए आपको करीब 75 लाख रुपये का कॉर्पस चाहिए होगा. ऐसे में अगर आप Step Up SIP के तहत अपनी सैलरी से हर महीने 23 हजार रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश करें तो 10 सालों में औसतन 12 फीसदी का ब्याज तो हासिल कर ही लेंगे. ध्यान रहे, इस तरह की एसआईपी में आपको हर साल अपने निवेश को 10 फीसदी से बढ़ाना होता है. इस तरह 10 साल में आपके पास करीब 77 लाख रुपये का कॉर्पस जमा हो जाएगा.
सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान से होगा ये मुमकिन
TRENDING NOW
सिस्टैमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP) एक ऐसी सुविधा है, जिसके जरिए आप अपने म्यूचुअल फंड निवेश से नियमित रूप से पैसा निकाल सकते हैं. SWP आपको नियमित रूप से इनकम देता है, यानी पैसे देता है. अगर आप थोड़ा प्लानिंग के साथ म्यूचुअल फंड में निवेश करें तो वक्त से जल्दी रिटायर हो सकते हैं और उसके बाद मोटी पेंशन हासिल करते हुए पूरी जिंदगी आराम से गुजार सकते हैं.
समझिए 50 हजार की पेंशन पाने का पूरा गणित
50 साल की उम्र में आपके पास 77 लाख रुपये का कॉर्पस होगा और आप रिटायर हो सकते हैं. यहां मान कर चलते हैं कि आप कम से कम 80 साल की उम्र तक पेंशन पाना चाहते हैं. अगर आप SWP के तहत हर महीने 30 सालों तक 50 हजार रुपये निकालते हैं और आपको औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिलता रहता है, तो आपके पास 80 साल की उम्र में भी करीब 7.8 करोड़ रुपये बचेंगे. इस तरह आप सिर्फ 23 हजार रुपये के निवेश से ही अगले 10 साल में रिटायर होने की प्लानिंग शुरू कर सकते हैं.
01:57 PM IST