गलत अकाउंट में गया पैसा भी मिलेगा वापस, रिसीवर लौटाने से करे मना तो अपनाएं ये तरीका
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, May 02, 2020 03:24 PM IST
कई बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online transaction) करते समय गलत अकाउंट नंबर एंटर हो जाता है और पैसे किसी दूसरे व्यक्ति के खात में चले जाते हैं. अगर आपको साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो आप बिल्कुल भी परेशान न हों. अब से गलत खाते में पैसा जाने पर बैंक आपकी पूरी मदद करेगा और आपको पैसा वापस मिल जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि आप बैंक से अपने पैसे किस तरह मांग सकते हैं. इसके साथ ही अगर रिसीवर आपके पैसे देने को मना करता है तो आपको क्या करना चाहिए.
1/5
अपने बैंक को देनी होगी जानकारी
2/5
दूसरे बैंक में भी करनी होगी शिकायत
TRENDING NOW
3/5
देना होगा ट्रांजेक्शन प्रूफ
4/5