Home Loan के लिए अप्लाई करने से पहले कर लें ये होमवर्क, होगी सुविधा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Mar 08, 2020 04:19 PM IST
हर किसी का सपना होता है, एक घर हो अपना. इसके लिए आप अपनी गाढ़ी कमाई खर्च कर घर खरीदना चाहते हैं. गाढ़ी कमाई के साथ घर या फ्लैट खरीदने में होम लोन काफी मददगार होते हैं. तमाम बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान (एनबीएफसी कंपनियां और अन्य) होम लोन की सुविधा देते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि घर खरीदना एक बड़ा कदम होता है. इसके लिए काफी सोच-विचार और गुना-भाग करना होता है. इसलिए कभी भी होम लोन के लिए अप्लाई करने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.
1/8
लोन के लिए योग्यता परखें
2/8
होम लोन को प्री-एप्रूव्ड करा लें
विशेषज्ञों का कहना है कि घर के चुनाव करने से पहले होम लोन को प्री-एप्रूव्ड करा लें. इससे आपको अपना बजट तय करने में मदद मिलेगी और आप घर की खोज उसी दिशा में कर सकेंगे. प्री-एप्रूव्ड लोन करा लेने का एक बड़ा फायदा यह है कि आप किसी अन्य बैंक से होम लोन के लिए मोलभाव कर सकेंगे. इससे आपको सस्ता कर्ज भी मिल सकता है.
TRENDING NOW
3/8
लोन कितना मिलेगा
नियामक के द्वारा निर्धारित प्रावधानों के मुताबिक बैंक घर की कीमत की कुल राशि का 75 से 90 प्रतिशत राशि कर्ज के रूप में उपलब्ध कराते हैं. शेष आपको अपना पैसा लगाना होता है. यह अलग-अलग बैंकों पर निर्भर करता है कि आपकी योग्यता के मुताबिक वह कितना प्रतिशत लोन राशि जारी करते हैं. आमतौर पर 80 प्रतिशत तक लोन राशि मिल जाती है.
4/8
वास्तिवक कीमत में यह भी शामिल
जब आप कोई घर या फ्लैट लेते हैं तो उसकी कीमत के अलावा भी लागत राशि आपको चुकानी होती हैं. इसमें ब्याज का भुगतान, प्रोसेसिंग फीस, प्रशासनिक शुल्क, प्रीपेमेंट पेनाल्टी के रूप में आने वाले खर्च शामिल होते हैं. सही स्थिति में आपका होम लोन शून्य रुपए प्रीपेमेंट पेनाल्टी वाला होना चाहिए. होम लोन में यह ध्यान रखें कि कोई छिपा शुल्क (हिडन चार्ज) न हो.
5/8
ईएमआई या प्री ईएमआई
6/8
लोन कितने समय में चुकाएंगे
होम लोन को वापस चुकाने की अवधि कितने साल हो, यह एक महत्वपूर्ण विषय है. आमतौर पर होम लोन अधिकतम 30 सालों के लिए उपलब्ध होते हैं. अगर आप लंबे समय का चुनाव करते हैं तो आपको फायदा यह होता है कि आप पर मासिक किस्त का भार कम होता है. इसलिए इसका चुनाव आप अपनी आर्थिक क्षमता के आकलन के बाद करें. मसलन किस्त के बाद घर का खर्च और महीने की बाकी जिम्मेदारियां ध्यान में रखें.
7/8