Credit Card: ऑनलाइन शॉपिंग में बड़े काम आ सकते हैं ये 5 क्रेडिट कार्ड, जानें कहां मिलता है कितना फायदा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Aug 06, 2022 09:00 AM IST
Online Shopping Credit Card: ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए अब डेबिट कार्ड में सैलरी क्रेडिट होने का इंतजार करना जरूरी नहीं है. अब क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की मदद से आसानी से शॉपिंग भी हो जाती है और सैलरी आने पर उसका भुगतान भी हो जाता है. लेकिन मौजूदा समय में इतने सारे क्रेडिट कार्ड चलन में हैं, आपको कौन से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने चाहिए या फिर किस क्रेडिट कार्ड में कितना फायदा मिल रहा है, ये आप इस खबर में जान सकते हैं.
1/5
Flipkart Axis Credit Card
2/5
Amazon Pay ICICI Credit Card
इस कार्ड की एनुअल फीस जीरो है. इसके लिए आपको कभी भी कोई भी चार्ज नहीं देना होगा. अमेजॉन से शॉपिंग करने पर आपको वैल्यू बैक का फायदा तो मिलेगा ही, साथ ही खरीदारी करने पर बिल का कुछ हिस्सा आपके क्रेडिट कार्ड में जमा कराया जाएगा. अमेजॉन से खरीदारी करने पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलता है. ये कैशबैक क्रेडिट खाते में एड हो जाता है.
TRENDING NOW
3/5
HSBC Credit Card
4/5
HDFC Millennia Credit Card
5/5