फोन पर Term या Health इंश्योरेंस ले रहे हैं तो पहले समझ लें यह पहलू
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Mar 31, 2020 04:25 PM IST
अगर आप Term या Health इंश्योरेंस खरीदने की सोच रहे हैं तो यह समय एकदम सही है. कोरोना वायरस (Coronavirus) में लॉकडाउन के कारण तमाम बीमा कंपनियां बिना मेडिकल जांच (Medical Examination) के ये इंश्योरेंस मुहैया करा रही हैं. यानि आप फोन पर ही अपनी डिटेल और पमेंट देकर बीमा करा सकते हैं.
1/6
गलत जानकारी न दें
2/6
ऑनलाइन बीमा
बता दें कि लॉकडाउन में ग्राहकों को आनलाइन बीमा उत्पाद उपलब्ध कराने की सुविधा देने वाले मंच पॉलिसी बाजार ने संबंधित व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच कराये बिना ही Term इंश्योरेंस और Health Insurance कराने के लिये कुछ बीमा कंपनियों के साथ समझौता किया है. कोई भी ग्राहक अब Term इंश्योरेंस या फिर स्वास्थ्य बीमा कवर बिना स्वास्थ्य जांच के ही ले सकता है. डाक्टर केवल फोन पर ही पूछताछ करेंगे और बीमाकर्ता को स्वास्थ्य जांच के लिये डाक्टर के समक्ष नहीं जाना होगा.
TRENDING NOW
3/6
कंपनियां दे रहीं ऑफर
आमतौर पर Term बीमा लेने पर बीमाकर्ता की व्यापक रूप से स्वास्थ्य जांच की जाती हैं. पालिसी बाजार डॉट कॉम की मुख्य व्यावसायिक अधिकारी (जीवन बीमा) संतोष अग्रवाल ने कहा कि HDFC Ergo हेल्थ इंश्योरेंस, रेलिगेयर (Religare), मैक्स बुपा (Max Bupa), एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance), मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और टाटा एआईए ऐसी दर्जन भर कंपनियों में शामिल हैं जो टेलीफोन पर ही बातचीत के बाद अपने बीमा उत्पाद उपलब्ध कराने की पेशकश कर रही हैं.
4/6
टेलिमेडिकल
हालांकि, टेलिमेडिकल की यह सुविधा करीब एक साल पुरानी है, लेकिन इन दिनों देशभर में जारी लॉकडाउन को देखते हुए इस सुविधा को लेकर पूछताछ बढ़ी है. ग्राहक की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए अब स्वास्थ्य और टर्म बीमा को पॉलिसी बाजार डॉट कॉम के जरिये बिना किसी जांच के लिये लिया जा सकता है. इससे चिकित्सा केन्द्रों पर भी बोझ कम होगा.
5/6
टर्म इंश्योरेंस
6/6