घर पसंद करने से पहले प्री अप्रूव्ड होम लोन के हैं कई फायदे, यहां जानें सबकुछ
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Apr 10, 2020 07:40 PM IST
घर लेने की सोच रहे हैं तो आपको उससे पहले कुछ होम वर्क पूरा कर लेना चाहिए. अधिकांश लोग पहले घर पसंद करते हैं फिर होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं. जानकारों के मुताबिक, बेहतर यह होता है कि अगर आपको घर लेना है तो घर पसंद करने से पहले प्री अप्रूव्ड होम लोन (Pre approved home loans) करा लें, फिर घर की खोज में निकलें. इसके कई फायदे हैं. एसबीआई समेत कई सरकारी बैंक भी प्री अप्रूव्ड होम लोन ऑफर करते हैं.
1/5
क्या है प्री अप्रूव्ड होम लोन
प्री अप्रूव्ड होम लोन का मतलब है कि बैंक ने आपकी लोन चुकाने की क्षमता का आकलन करके आपको इन-प्रिंसिपल लोन देने को मंजूरी दे दी है. ये मंजूरी एक सीमित समय के लिए होती है, उस दौरान आप मनपसंद प्रॉपर्टी खोज सकते हैं. बिना किसी प्रॉपर्टी के सिर्फ आपकी आय, क्रेडिट स्कोर और वित्तीय स्थति के आधार पर बैंक होम लोन अप्रूव कर देते हैं.
2/5
बैंक के पैरामीटर पर खरा होना जरूरी
TRENDING NOW
3/5
प्री-अप्रूव्ड लोन के फायदे
लोन प्रूव होने के बाद आप बेहतर तरीके से प्रॉपर्टी सर्च कर सकते हैं. आपको आपना बजट भी अच्छी तरह पता होता है. इससे समय की बचत होती है. इतना ही नहीं आप विक्रेता या बिल्डर से बेहतर ढंग से बारगेनिंग कर सकते हैं, क्योंकि आप उसे तुरंत पैसे देने की स्थिति में हैं. आप दूसरे खरीदारों के मुकाबले तेजी से पेमेंट कर सकते हैं. इस वजह से आप प्रॉपर्टी पर डिस्काउंट पा सकते हैं.
4/5