पैसे का इस्तेमाल ऐसे करें, आपको होगा इसका जबरदस्त फायदा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Jan 05, 2020 02:13 PM IST
Personal finance tips: पैसा कमाना जितना जरूरी है, उसे खर्च करने या सही से इस्तेमाल करना आना भी उतना ही जरूरी है. पर्सनल फाइनेंस (Personal finance) में अगर आप गलत तरीके से खर्च करते हैं तो कमाने के बावजूद आप आर्थिक परेशानी का सामना कर सकते हैं. हालांकि निवेश (nvestment) की बात करें तो निश्चित तौर पर यह आपकी आय और खर्च पर ही निर्भर करता है. जानकारों का मानना है कि भारत में पर्सनल फाइनेंस के मामले में अधिकांश लोगों का हिसाब-किताब दुरुस्त नहीं है. इसलिए पैसे बचाने से पहले पैसे खर्च करने के तरीकों को समझना बेहद जरूरी है.
1/6
खुद की आर्थिक स्थिति को परखें
आप कमाते जरूर हैं लेकिन कितना पैसा कहीं निवेश कर सकते हैं, यह पूरी तरह से आपकी इनकम और खर्च पर निर्भर करता है. आय के स्रोतों और तमाम खर्चों का पता लगाए बिना निवेश के संबंध में कोर्इ भी फैसला ले पाना बहुत मुश्किल है. इसलिए अपनी आर्थिक क्षमता का आकलन करें. इसके बाद पैसे बचने पर उसे आप म्यूचुअल फंड, एफडी, जीवन इंश्योरेंस पॉलिसी आदि में निवेश कर सकते हैं.
2/6
वित्तीय सुरक्षा है जरूरी
TRENDING NOW
3/6
निवेश में रिस्क लेने की क्षमता कितनी है
4/6
लक्ष्य के मुताबिक एसेट तय करें
5/6
प्लान की लगातार निगरानी
आपने अगर जीवन में प्लान बनाया है तो उस पर अमल करें और करीब से नजर रखें. ऐसा इसलिए कि हर साल तमाम तरह के बदलाव होते हैं. इन बदलावों के बारे में जानकारी लेने की कोशिश करें. मान लिया कि किसी निवेश में आपने सोचा हो कि 14 फीसदी रिटर्न मिलेगा. लेकिन, असल में रिटर्न छह प्रतिशत ही मिला. तो ऐसे में अपने निवेश को बदलने की भी जरूरत पड़ती है.
6/6