Mutual Fund निवेशक ध्यान दें! इन 5 तरीकों से हो सकता फ्रॉड, जान लें HDFC AMC की सलाह
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, May 26, 2022 04:35 PM IST
Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में निवेश करना आज के समय में काफी आसान है. आप ऑनलाइन या कहे कि मोबाइल ऐप्स के जरिए केवाईसी कराकर निवेश शुरू कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) निवेश को लेकर ऑनलाइन और ऐप बेस्ट प्लेटफॉर्म पर मिली सहूलियत के साथ-साथ इसके कुछ खतरे भी हैं. अगर आपने निवेश को लेकर सावधानी नहीं बरती, तो आपके साथ फ्रॉड यानी धोखाधड़ी हो सकती है. देश की प्रमुख एसेट मैनेजमेंट कंपनी HDFC AMC ने निवेशकों को फ्रॉड से बचने के लिए अलर्ट किया है. फंड हाउस ने 5 जरूरी जानकारियां दी हैं, जिसे निवेशकों को ध्यान में रखना चाहिए.
1/5
पोर्टफोलियो या निवेश डीटेल न करें साझा
2/5
रिटर्न लालच में न आएं
TRENDING NOW
3/5
अनजान ई-मेल से रहे सावधान
4/5