भविष्य के लिए इस तरह करें पैसों का मैनेजमेंट, कर्ज लेने की नहीं पड़ेगी जरूरत
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Apr 06, 2020 12:24 PM IST
बेशक आपके जीवन में फिलहाल कोई आर्थिक परेशानी नहीं है लेकिन भविष्य के बारे में कोई नहीं जानता. ऐसे में वित्तीय सलाहकारों का मानना है कि आपको अपने भविष्य के लिए भी आर्थिक तौर पर प्लानिंग (Fiancial-planning) करनी चाहिए. इसके लिए वर्तमान आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ भविष्य के लिए पैसों का बेहतर मैनेजमेंट (Money Management) बेहद जरूरी है. अगर आप अभी से पैसे को अच्छे से मैनेज करते हैं तो आगे आपको शायद कर्ज लेने की जरूरत नहीं होगी. आइए इसी पर हम यहां चर्चा करते हैं.
1/5
हर महीने बजट बनाकर चलें
सलाहकारों का कहना है कि हर इंसान को एक बजट के मुताबिक चलना चाहिए. बजट आपके नकद के आने और जाने का मैनेजमेंट प्रभावी तरीके से करता है. उनके मुताबिक, 50%-30%-20% का बजटिंग सिस्टम सबसे बेहतर है. यानी कमाई का 50 प्रतिशत खर्च आधारभूत जरूरतों जैसे घर के सामान (किराना, खाने-पीने पर), आने-जाने, किराया और यूटिलिटी बिल के लिए रखें. 30 प्रतिशत राशि शॉपिंग, बाहर खाना खाने आदि में रखा जाता है और बाकी 20 प्रतिशथ आपातकालीन परिस्थितियों और रिटायरमेंट के लिए बचाया जाता है.
2/5
इमरजेंसी फंड का इंतजाम जरूर रखें
TRENDING NOW
3/5
कर्ज न लेने की करें कोशिश
4/5
सिबिल स्कोर हमेशा दुरुस्त रखें
सिबिल स्कोर बैंकिंग का एक टर्म है जिसके आधार पर बैंक या कोई वित्तीय संस्थान आपको लोन देने का फैसला करते हैं. आप जितना सिस्टमैटिक ढंग से खर्च करेंगे और उसका पुनर्भुगतान करेंगे, आपका सिबिल स्कोर उतना ही बेहतर रहेगा. भविष्य में किसी विशेष परिस्थिति में लोन की नौबत आ भी जाए तो इसमें आपको दिक्कत नहीं होगी.
5/5