Life Insurance पॉलिसी का प्रीमियम चुकाने के लिए मिली और 30 दिन की मोहलत
Written By: सौरभ सुमन
Mon, Apr 06, 2020 02:30 PM IST
आपने लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) पॉलिसी ली है और मार्च-अप्रैल में तय तारीख तक अपना प्रीमियम (Insurance Premium) नहीं चुका पाए हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है. बीमा नियामक आईआरडीएआई (IRDAI) ने लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीधारकों को प्रीमियम पेमेंट के लिए 30 दिन का और समय दे दिया है. कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर को देखते हुए फिलहाल देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) है. ऐसे में नियामक ने यह राहत दी है.
1/5
हेल्थ और थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस में मिल चुकी है राहत
2/5
इंश्योरेंस कंपनियों ने जताई थी चिंता
TRENDING NOW
3/5
यूनिट से जुड़ी पॉलिसी
आईआरडीएआई ने कहा कि जहां यूनिट से जुड़ी पॉलिसी 31 मई, 2020 तक मेच्योर हो रही हैं और फंड वैल्यू का भुगतान एकमुश्त करने की जरूरत है, बीमा कंपनियां इससे जुड़े निपटारे के ऑप्शन की पेशकश कर सकती हैं. बीमा नियामक ने अपने सर्कुलर में कहा कि यह एकबार ऑप्शन दिया जा सकता है, बेशक किसी विशेष उत्पाद में इसको देने का विकल्प न हो.
4/5