ITR प्रोसेस्ड है या नहीं, इसको आसानी से चेक किया जा सकता है.
टैक्स रिटर्न का स्टेटस चेक करने के लिए इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर जाएं.
ई-फाइलिंग वेबसाइट में Login करने पर आपको इसका पता चल जाएगा.
dashboard>View return/forms पर क्लिक करें.
Income tax returns को सेलेलक्ट करें और submit कर दें.
जो रिटर्न फाइल किया गया उसके स्टेटस को देखने के लिए साल के “acknowledgement number” पर क्लिक करें.