महंगा होने लगा कर्ज! कैसे घटाएं अपने Home Loan की EMI, ये हैं 5 आसान टिप्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, May 06, 2022 09:31 AM IST
How to reduce Home Loan EMI: बढ़ती महंगाई को काबू में करने के लिए दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की ओर से ब्याज दरों में इजाफा किया जा रहा है. रिजर्व बैंक (RBI) ने अचानक रेपो रेट (Repo Rate) 0.40 फीसदी बढ़ाकर 4.40 फीसदी कर दिया. RBI के इस एलान के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा, ICICI बैंक और IDBI समेत कुछ बैंकों में कर्ज महंगा कर दिया. जिसका सीधा असर होम लोन (Home Loan), ऑटो लोन (Auto Loan) की मंथली किस्त (EMI) पर पड़ेगा. ऐसे में अगर आप महंगे होते कर्ज के दौर में अपनी EMI घटाना चाहते हैं, तो यहां ऐसे 5 टिप्स है, जो आपकी मदद कर सकते हैं.
1/5
जहां तक संभव हो प्री-पेमेंट करें
लोन की EMI कम करने का आसान तरीका यह है कि आप जितना मुमकिन हो प्री-पेमेंट्स करें. आपके खर्चे के अलावा अगर सेविंग्स होती है, या आपको कहीं से बड़ा फंड मिल जाए, तो आप प्रीपेमेंट कर अपनी लोन की EMI घटा सकते हैं. दरअसल, जब भी आप प्रीपेमेंट करते हैं, तो वह रकम सीधे प्रिंसिपल अमाउंट से कम होती है. इस तरह आपकी मंथली किस्त भी कम हो जाती है.
2/5
लोन का टेन्योर बढ़ा लें
TRENDING NOW
3/5
होम लोन ट्रांसफर करा लें
4/5
बैंक से बेहतर रेट की बात करें
5/5