लोन लेना कहीं भारी न पड़ जाए, अप्लाई करने से पहले इन जरूरी बातों को जान लें
Written By: सौरभ सुमन
Tue, Mar 17, 2020 05:06 PM IST
कई बार हमें किसी विशेष जरूरत को पूरा करने के लिए अतिरिक्त पैसों की जरूरत होती है. ऐसे में बैंक या किसी वित्तीय संस्थान सभी तरह के लोन (पर्सनल लोन, होम लोन, ऑटो लोन) देते हैं. लेकिन कई बार Personal loan, home loan, auto loan लेने के लिए अप्लाई करने से पहले हम अपना होमवर्क ठीक से नहीं करते और परेशान भी होते हैं. यहां सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि लोन तो लें लेकिन इससे पहले खुद से सवाल करें कि क्या आपको वाकई लोन की जरूरत है. अगर है तो आप इसके लिए कितने तैयार हैं. आइए यहां लोन को लेकर कुछ खास बातों पर चर्चा करते हैं.
1/6
बिना जरूरत के लोन न लें
2/6
क्रेडिट स्कोर पहले सुधारें
TRENDING NOW
3/6
लोन की शर्तें पढ़ें और तुलना भी करें
4/6
EMI समय पर चुकाने को रहें तैयार
5/6
ऑफर के नाम पर लोन न लें
6/6