कोरोना का असर: 31 मार्च से आगे बढ़ सकती है इन 5 जरूरी कामों की डेडलाइन, अभी चेक करें
Written By: अमित कुमार
Fri, Mar 20, 2020 03:31 PM IST
भारत सहित दुनिया भर के कई देश इन दिनों कोरोना (coronavirus) जैसी महामारी की चपेट में आ चुके हैं, ऐसे में दुनिया भर के देश अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए तमाम तरह के कदम उठा रहे हैं. इसी बीच भारत में फाइनेंशियल ईयर खत्म करने की तारीख भी नजदीक आ रही है. ऐसे में सबसे जरूरी सवाल यह है कि क्या केंद्र सरकार इस साल फाइनेंशियल की तारीख को बढ़ा सकती है?
1/6
बढ़ रहे कोरोना के मामले
मौजूदा समय में जिस प्रकार से रोजाना कोरोना के नए मामले बढ़ रहें हैं उसको देखते हुए लग रहा है कि सरकार आने वाले दिनों में इन जरूरी कामों की तारीख आगे बढ़ा सकती है. इनकम टैक्स इम्प्लॉयी फंडरेशन और इनकम टैक्स गैजटेड ऑफिसर्स असोसिएशन ने सीबीडीटी के चेयरमैन को फाइनैंशल इयर की मियाद ही बढ़ाकर 30 अप्रैल करने के बारे में लिखा है. आइए जानते हैं कि, कि वो कौन से जरूरी काम हैं जिनकी डेडलाइन बढ़ाने की अपील की जा रही है.
2/6
पीएम आवास योजना
सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत क्रेडिट सब्सिडी का फायदा सिर्फ 31 मार्च तक देने का फैसला किया है. लेकिन, रिजर्व बैंक सहित सभी बैंकों ने कोरोना को देखते हुए लोगों को सिर्फ बहुत जरूरी काम होने पर ही बैंक आने को कह रही है. बैंकों की तरफ से भेजे जा रहे अलर्ट में कहा जा रहा है कि ज्यादातर काम ऑनलाइल निपटाएं, ऐसे में बहुत से लोगों को इस योजना का लाभ लेने में मुश्किल हो सकती है, जिससे सरकार डेडलाइन बढ़ाने पर भी विचार कर सकती है.
TRENDING NOW
3/6
पैन आधार लिंकिंग
4/6
विवाद से विश्वास स्कीम
ऐसे टैक्सपेयर्स जो अपने टैक्स से जुड़े मामलों का निपटारा करना चाहते हैं, उनके लिए सरकार के द्वारा विवाद से विश्वास स्कीम लाई गई है. इस स्कीम के तहत टैक्सपेयर्स अपने टैक्स से जुड़े मामलों का निपटारा कर सकते हैं जिसकी 31 मार्च की डेडलाइन है. इसके लिए फॉर्म्स 18 मार्च को नोटिफाई किया गया. चार्टर्ड अकाउंटेंट्स तारीख बढ़ाने की अपील कर रहे हैं और उम्मीद है कि इसकी मियाद आगे बढ़ सकती है
5/6
रिवाइज्ड रिटर्न फाइलिंग की भी बढ़ सकती है तारीख
6/6