इतिहास के पन्नों से... Beard, Bachelor और Breast पर लगता था टैक्स, जानें Tax से जुड़े 5 इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jul 13, 2022 12:58 PM IST
Most weird Tax: देश में इनकम टैक्स का पहला कानून 162 साल पहले आया था. 1860 में अंग्रेज अफसर जेम्स विल्सन ने पहला बजट पेश किया था. इसमें इनकम टैक्स कानून का पहली बार जिक्र किया गया. पहली बार 200 रुपए तक की सालाना कमाई वालों को इनकम टैक्स में छूट दी गई. अभी देश में 1961 का आयकर कानून लागू है. इसमें समय-समय पर संशोधन होते रहते हैं. लेकिन, टैक्स लगाने की प्रथा सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया में काफी पुरानी है.
1/7
प्राचीन ग्रंथों में भी टैक्स का जिक्र
मनुस्मृति में इनकम टैक्स यानी आयकर के बारे में जिक्र किया गया है. शास्त्रों के मुताबिक, राजा अपनी प्रजा पर भी कर (टैक्स) लगा सकते थे. टैक्स को लेकर ऐसी व्यवस्था की गई कि वसूली ऐसी होनी चाहिए जिससे प्रजा को टैक्स चुकाने में कठिनाई महसूस न हो. मनुस्मृति से भी पहले लिखे गए कौटिल्य अर्थशास्त्र में भी इनकम टैक्स यानी आयकर का जिक्र है. कौटिल्य ने अर्थशास्त्र में लिखा था- सरकार (राजा) की सत्ता, उसके राजकोष की मजबूती पर निर्भर करती है. रेवेन्यू (राजस्व) और टैक्स (कर) सरकार के लिए आय है, जो उसे अपनी प्रजा की सेवा, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मिलती है.
2/7
अजीबो-गरीब टैक्स
दुनिया में टैक्स की शुरुआत 14वीं शताब्दी से माना जाता है. हालांकि 5000 साल पहले मिस्त्र में टैक्स वसूली के सबूत भी मिले हैं. इतिहास से लेकर आज तक कई ऐसे टैक्स हैं, जिनकी जानकारी शायद कम लोगों को होगी या फिर शायद ही आपने सुने हों. ये ऐसे टैक्स हैं, जिनको सुनकर ही लगता है कि ऐसा कैसे हो सकता है. लेकिन, इन अजीबो-गरीब टैक्स का जिक्र कई किताबों और इतिहासकारों ने किया है.
TRENDING NOW
3/7
न्यूजीलैंड में गाय के डकार पर टैक्स
दूध के उत्पादन में दुनिया के टॉप 10 देशों में शामिल न्यूजीलैंड ने गाय समेत दूसरे मवेशियों के लिए एक नया और विचित्र कानून बनाया. इस फैसले के तहत गाय समेत दूसरे मवेशियों के डकारने पर किसानों या उसके मालिकों को टैक्स देना होगा. इस तरह का कानून लाने वाला न्यूजीलैंड दुनिया का पहला देश है. मई 2022 में न्यूजीलैंड सरकार ने गाय के डकार पर टैक्स लगाने का फैसला किया. पर्यावरण को ग्रीन गैस से बचाने के लिए सरकार ने यह फैसला किया गया.
4/7
बैचलर टैक्स
20 दिसंबर साल 1820 में अमेरिका में बैचलर टैक्स लेने की शुरुआत की गई. शादी नहीं करने वाले सिंगल पुरुष से सालाना 1 डॉलर बैचलर टैक्स वसूला जाता था. अमेरिका के मिसूरी राज्य में बैचलर पर टैक्स लगाया गया. इससे पहले भी बैचलर टैक्स कई देशों में था. शुरुआत 9वीं सदी से हुई थी. तब रोम के सम्राट ऑगस्ट्स ने बैचलर टैक्स लगाया था.
5/7
विंडो टैक्स
6/7
बियर्ड टैक्स
18वीं सदी में रूस में मूंछ और दाढ़ी रखने वाले लोगों को 'बियर्ड टैक्स' देना होता था. टैक्स नहीं देने पर पुलिस कार्रवाई की जाती थी. रूस के शासक पीटर द ग्रेट चाहता था कि रूस का समाज यूरोप के समाज की तरह आधुनिक हो और नियम से दाढ़ी बनवाएं. दाढ़ी टैक्स चुकाने वालों को एक टोकन दिया जाता था. जिसको हर वक्त साथ रखना पड़ता था.
7/7