पैसों की तंगी ऐसे हो सकती है दूर, इस खाते से दो तरह से निकाल सकते हैं रकम
Written By: अंकिता वर्मा
Thu, Apr 09, 2020 12:09 PM IST
Covid 19 भारत में तेजी से फैल रहा है. यह भी खबर है कि सरकार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा सकती है. इससे अगर किसी के पास पैसों की तंगी हो रही है तो वह अपने PF खाते से विड्राल कर सकता है. जी हां, EPFO ने इस संकट में PF खाते से 3 महीने के वेतन के बराबर पैसे निकालने की सुविधा दी है. EPFO की मानें तो इन दिनों PF खाते से विड्राल के लिए उसके पास सैकड़ों आवेदन आए हैं.
1/5
कैसे निकाल सकते हैं पैसा
2/5
रिटायरमेंट वाले भी निकाल सकते हैं पैसा
यही नहीं जो लोग रिटायर हो रहे हैं वे अपने पेंशन फंड से भी एडवांस ले सकते हैं. बता दें कि प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) में नौकरी करने वालों के लिए EPFO पेंशन नियम में बदलाव कर चुका है. इससे जल्द ही आप पेंशन फंड को एडवांस के रूप में निकाल सकेंगे. अभी तक यह फायदा सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को मिलता है. हालांकि EPFO सदस्यों को यह फायदा रिटायरमेंट के बाद ही मिलेगा.
TRENDING NOW
3/5
पेंशन कमुटेशन
4/5