हर कोई नहीं निकाल पाएगा EPF खाते से पैसा, जानिए क्या है वजह
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Apr 02, 2020 02:24 PM IST
कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन (Lockdown) में सरकार ने देश के करोड़ों नौकरीपेशा लोगों को पीएफ (PF Account) की राशि निकालने की परमिशन दी है, लेकिन इसका फायदा सभी को नहीं मिलेगा. सरकार के इस फैसले का फायदा देश के लगभग 80 फीसदी लोगों को ही मिलेगा जबकि देश के 20 फीसदी अस्थायी कर्मचारी इस योजना का फायदा नहीं उठा पाएंगे.
1/5
इन लोगों को नहीं मिलेगा फायदा
इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन के मुताबिक देश के करीब 33 लाख अस्थायी कर्मचारियों में से लगभग 20 फीसदी लोग अपने फंड से पैसा नहीं निकाल पाएंगे क्योंकि इन लोगों के खाते में पिछले 6 महीने से पैसे नहीं डाले गए हैं. बता दें कि इन सभी लोगों के आधार और यूएएन में मिलान न हो पाने के कारण इनकी राशि खाते में नहीं डाली गई है.
2/5
एडवांस में निकाल सकेंगे पैसा
रविवार को श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कर्मचारियों को राहत पहुंचाने के लिए बड़ा ऐलान किया था. इसके तहत कर्मचारियों को ईपीएफ (EPF) से एडवांस में पैसे निकालने की अनुमति दी गई है. वैश्विक महामारी कोरोना से पैदा हुए आर्थिक संकट को देखते हुए निर्मला सीतारमण ने 1.7 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान भी किया. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि कर्मचारी अपने पीएफ खाते में जमा राशि का 75 पर्सेंट या अधिकतम तीन महीने की सैलरी निकाल सकते हैं.
TRENDING NOW
3/5
लेटर लिख कर की अपील
4/5
इन लोगों को पीएफ निकालने में हो सकती है परेशानी
इस समय देश में करीब 6.6 लाख अस्थायी कर्मचारियों की औसत सैलरी 18 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए के बीच में है. लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर भी इस वर्ग वाले कर्मचारियों पर देखने को मिलेगा. इस स्लैब में आने वाले लोगों के खाते से हर महीने पीएफ की राशि काटी तो जाती है, लेकिन सही मिलान न होने के कारण उनके पीएफ अकाउंट में जाने की जगह मिसलेनियस खाते में चली जाती है.
5/5