सभी को समय पर मिल सकेगी सैलरी, सरकार ने लिया ये फैसला
Written By: विवेक तिवारी
Sat, Mar 28, 2020 11:41 AM IST
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे के बीच देश भर में किए गए लॉकडाउन के बीच सरकारी, अर्द्धसरकारी, प्राइवेट और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कर्मचरियों (employees) को समय पर वेतन (salary) मिल सके इसके लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने वेतन बनाने के काम में लगे कर्मचारियों को ऑफिस जाते समय रास्ते में न रोके जाने के निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
1/5
वेतन बनाने वाले कर्मचारियों को मिलेगी छूट
उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल सके से सुनिश्चित करने के लिए बैठक की. बैठक में फैसला लिया गया कि सरकारी, अर्द्धसरकारी, प्राइवेट और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जो भी कर्मचारी वेतन बनाने और उसके भुगतान के काम में लगे हैं उन्हें लॉकडाउन में छूट दी जाएगी. ऐसे कर्मचारियों के लिए सरकार की ओर से लॉकडाउन में ऑफिस जाने के लिए प्रशासन की ओर से पास जारी किए जाएंगे.
2/5
इस तरह से मिलेगा पास
बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक सरकारी, अर्द्धसरकारी, प्राइवेट और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में वेतन बनाने और वेतन के भुगतान में लगे कर्मचरियों की ओर से एक फॉर्म के जरिए जिला प्रशासन से पास के लिए आवेदन करना होगा. इस फॉर्म के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट की ओर से नामित मजिस्ट्रेट द्वारा कर्मचारियों के लिए पास जारी किए जाएंगे.
TRENDING NOW
3/5
दो दिनों के लिए जारी किया गया पास
4/5