केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाया गया
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Mar 13, 2020 03:48 PM IST
केंद्र सरकार ने देश खपत को बढ़ाने के लिए बढ़ा कदम उठाया है. केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 4 फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले का फायदा वर्तमान समय में काम कर रहे 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और लगभग 65 लाख रिटायर्ड कर्मचारियों को भी मिलेगी. इन कर्मचारियों में सेना और सुरक्षाबलों के कर्मचारी शामिल नहीं हैं. एक जनवरी से महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है.
1/5
बदला गया फार्मूला
सरकार ने 3 करोड़ इंडस्ट्रियल वर्करों (Industrial Workers) की सैलरी बढ़ाने का फॉर्मूला बदल दिया है. अब इन वर्करों की सैलरी 6 महीने पर बढ़ा करेगी. इसके लिए हर 6 महीने पर Consumer price index (CPI) का आंकड़ा लिया जाएगा. सरकार ने इसके साथ ही नया बेस ईयर लागू करने का फैसला किया है. बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह फॉर्मूला केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance, DA) के कैलकुलेशन में लागू होगा. जी बिजनेस को सरकारी कर्मचारियों के DA एक्सपर्ट हरीशंकर तिवारी ने बताया कि बेस ईयर बदलने से DA का कैलकुलेशन नए ढंग से होगा. पहले बेस ईयर 2001 था, अब इसे बढ़ाकर 2016 किए जाने का फैसला किया गया है.
2/5
नया बेस ईयर लाने की बात
TRENDING NOW
3/5
नए इंडेक्स में सभी कर्मचारी
4/5
क्यों बदला बेस ईयर
5/5