ऐप के जरिए लोन लेने का है प्लान! ध्यान रखें RBI के ये सुझाव, नहीं मिलेगा धोखा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jun 09, 2022 08:21 AM IST
RBI Suggestions for App based lending: ऐप के जरिए ऑनलाइन लोन का बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है. उसके साथ कस्टमर्स से धोखाधड़ी के मामले भी सामने आ रहे हैं. इस तरह की बढ़ती शिकायतों पर रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने खुद जरूरी सुझाव दिए हैं. आरबीआई गवर्नर ने यह बताया कि ऐप बेस्ड लोन लेने से पहले कस्टमर्स को किन बातों पर अमल करना चाहिए. साथ ही धोखाधड़ी की स्थिति में रिजर्व बैंक किन संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है.
1/5
रजिस्टर्ड संस्थाओं पर ही एक्शन ले सकता है RBI
2/5
लोकल पुलिस में करें संपर्क
TRENDING NOW
3/5
ऐप की कर लें पड़ताल
4/5
RBI ने क्यों किया अलर्ट
आरबीआई के मुताबिक, कई बार उधार देने वाले ऐप के एजेंटों या अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न के चलते आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैं. लोन लेते समय कस्टमर ऐप के साथ अपनी पर्सनल डीटेल जैसेकि मोबाइल कांटैक्ट्स साझा करने के लिए मंजूरी देते हैं, जिसका फायदा उठाकर एजेंट/संस्था के अधिकारी लोन लेने वाले शख्स को उसके परिचित के सामने बदनाम किया जाता है. इस वजह से कुछ लोग आत्महत्या तक कर लेते हैं. (Image: Reuters)
5/5