लॉकडाउन के बीच अटका है आधार से जुड़ा कोई भी काम, तो ऐसे करें उसका समाधान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Apr 03, 2020 02:33 PM IST
कोरोना संकट के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन के बीच आधार से जुड़ी सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. UIDAI ने बताया कि सभी आधार केंद्रों को भी बंद कर दिया है. अगर आपको आधार से जुड़ा कोई भी जरूरी काम करना है तो उसके लिए आपको m-Aadhaar या फिर आधार की वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा. इस बारे में UIDAI ने ट्वीट करके भी यूजर्स को जानकारी दी है.
1/5
IVRS मोड का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
2/5
मेल का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
TRENDING NOW
3/5
UIDAI ने दिया निर्देश
4/5
कर सकते हैं ये बदलाव
ऐसी स्थिति में अगर आप अपने आधार में कोई भी सुधार कराना चाहते हैं तो आप आसानी से करा सकते हैं. आप इस समय पता बदलना या मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने जैसे सभी काम आसनी से कर सकते हैं. ऐप में आपको आधार डाउनलोड करना, उसका स्टेट चेक करना, आधार रिप्रिंड के लिए ऑर्डर देना और आधार केंद्र लोकेट (पता मालूम करना) करना आदि जुड़ी सेवाओं का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं.
5/5