इस योजना के तहत 2 गुनी मिलेगी पेंशन, नियामक कर रहा है तैयारी
पेंशन फंड रेगुलेटर (PFRDA) अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन की सीमा को दो गुना तक बढ़ा कर लगभग 10000 तक करने की योजना पर काम कर रहा है.
अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन की सीमा दोगुनी होगी (फाइल फोटो)
अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन की सीमा दोगुनी होगी (फाइल फोटो)
पेंशन फंड रेगुलेटर (PFRDA) अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन की सीमा को दो गुना तक बढ़ा कर लगभग 10000 तक करने की योजना पर काम कर रहा है. इसके तहत नियामक अपने पोटफोलियो की वास्तविक वैल्यूएशन जांचने पर काम कर रहा है. गौरतलब है कि कुछ समय पहले अटल पेंशन योजना के तहत वर्तमान पेंशन की सीमा 5000 को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था.
10 हजार रुपये तक बढ़ेगी पेंशन
अटल पेंशन योजना एक तरह की गारंटीड पेंशन योजना है. ऐसे में सरकार की ये जिम्मेदारी है कि वो सुनिश्चित करे कि लोगों को निर्धारित पेंशन समय पर मिल सके. ऐसे में नियामक की ओर से अपने पोटफोलियो का वैल्यूएशन किया जा रहा है. इसके वैल्यूएशन के बाद ही पता चल सकेगा कि सरकार को बढ़ी हुई पेंशन देने के लिए किस तरह की जिम्मेदारी लेनी होगी. पेंशन फंड रेगुलेटर (PFRDA) के अध्यक्ष हेमंत जी कांट्रेक्टर ने बताया कि सरकार इस योजना के तहत पेंशन को और बढ़ाने के साथ ही इसके दायरे को भी बढ़ाना चाहती है. उन्होंने बताया कि दिसम्बर तक नियामक की ओर से अपने पोटफोलियो का वैल्यूएशन कर लिया जाएगा. वहीं यदि स्कीम के तहत पेंशन बढ़ाने के लिए कुछ और कदम उठाने की जरूरत होगी तो उसे फरवरी या मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा.
TRENDING NOW
वित्त मंत्रालय की ओर से दिया गया था प्रस्ताव
वित्त मंत्रालय की ओर से जून महीने में एक प्रस्ताव पेंशन फंड रेगुलेटर एंड डेवलपमेंट एथारिटी ऑफ इंडिया को भेजा था जिसके तहत पेंशन की सीमा में वृद्धि की बात कही गई थी. वर्तमान समय में PFRDA के पांच पेंशन स्लैब हैं. इनके तहत 1000 से 5000 रुपये तक की पेंशन लोगों को दिए जाने की योजना है. PFRDA के अध्यक्ष के अनुसार काफी अध्ययन के बाद यह पाया गया कि 60 साल की उम्र में अगले 20 से 30 साल के बाद पेंशन के तौर पर 5000 रुपये की राशि काफी कम होगी.
12:01 PM IST