सरकार ने लाखों EPF सदस्यों को दी बड़ी राहत, 3 महीने तक बढ़कर आएगी सैलरी
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण EPFO ने लाखों कंपनियों-फर्म को बड़ी राहत दी है.
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण EPFO ने लाखों कंपनियों-फर्म को बड़ी राहत दी है. फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज के ऐलान के दौरान कहा कि EPFO में इम्प्लॉयर और इम्प्लाई के योगदान को अगले 3 महीने तक सरकार जमा करेगी. यानि इम्प्लॉयर और इम्प्लॉई दोनों का हिस्सा, जो बेसिक सैलरी का 24 पर्सेंट होता है, सरकार जमा करेगी.
सरकार ने यह व्यवस्था उन कंपनियों के लिए की है, जहां 100 से कम इम्प्लॉई काम करते हैं और 90 पर्सेंट कर्मचारी 15 हजार से कम सैलरी पाते हैं. बता दें कि ESIC में 15 हजार से कम वालों को ही हेल्थ बीमा का लाभ मिलता है. इसके मायने ये हुए कि ऐसे कर्मचारियों की सैलरी 3 महीने तक बढ़कर आएगी.
सरकार ने इसके साथ ही EPF के नियमों में भी ढील दी है. कर्मचारी अपने PF अकाउंट से 75 फीसदी तक निकासी कर सकता है. हालांकि यह रकम तीन महीने की सैलरी से कम होना चाहिए. उधर, ESIC ने भी इम्प्लॉयर के कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए 15 दिन की अतिरिक्त मोहलत दी है.
TRENDING NOW
एक अच्छी खबर यह भी है कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में जनवरी माह में 12.06 लाख नये सदस्य जुड़े हैं जबकि इससे पिछले माह इस योजना के साथ 12.90 लाख नये सदस्य जुड़े थे. ESIC के सदस्यों के वेतन रजिस्टर आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम अपने सदस्य श्रमिकों को चिकित्सा व बीमा सुविधायें उपलब्ध कराता है. देशभर में उसके अपने अस्पताल है जहां वहां संगठित क्षेत्र में काम करने वाले उससे जुड़े सदस्यों को चिकित्सा सेवायें देता है. पिछले वित्त वर्ष 2018- 19 की यदि बात की जाये तो पूरे वर्ष के दौरान ईएसआईसी से सकल 1.49 करोड़ नये सदस्य जुड़े हैं.
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने एक रिपोर्ट में यह बताया है. इस रिपोर्ट का नाम 'भारत में नौकरी की सूचनाएं: रोजगार का एक परिदृश्य- जनवरी 2020' है. इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सितंबर 2017 से लेकर जनवरी 2020 के दौरान कुल 3.62 करोड़ नये अंशधारक ESIC योजना से जुड़े.
एनएसओ की यह रिपोर्ट सामाजिक सुरक्षा देने वाली विभिन्न योजनाओं से जुड़ने वाले नये सदस्यों के उपलब्ध आंकड़ों पर आधारित है. इनमें ESIC, पेंशन फंड और PFRDA से प्राप्त आंकड़े शामिल हैं. NSO इन तीनों संस्थाओं से जुड़ने वाले नए आंकड़ों को अप्रैल 2018 से ही जारी करता आ रहा है. उसने ये आंकड़े 2017 से देने शुरू किये हैं.
05:57 PM IST