रिटायरमेंट से जुड़े लाइफ गोल को प्राथमिकता देने लगे हैं भारतीय, ताजा सर्वे में खुलासा
Bajaj Allianz Survey: बजाज आलियांज के इस सर्वे में पाया गया कि हर 5 भारतीयों में 2 के जीवन के लक्ष्यों में रिटायरमेंट उनके प्राथमिकता में शामिल है.
रिटायरमेंट के समय वह अमीर कहलाने की स्थिति में रहना चाहते हैं. (फोटो - डीएनए)
रिटायरमेंट के समय वह अमीर कहलाने की स्थिति में रहना चाहते हैं. (फोटो - डीएनए)
भारतीयों में जीवन के लक्ष्य को पाने की चाहत बढ़ रही है. वे जीवन के लक्ष्य के रूप में रिटायरमेंट से जुड़े लक्ष्य को ज्यादा तवज्जों दे रहे हैं. ताजा सर्वे में यह खुलासा हुआ है. सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि जीवन के शीर्ष लक्ष्यों में रिटायरमेंट यानी सेवानिवृति शीर्ष लक्ष्यों में ऊपर है. हाल ही में बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस और आईएमआरबी की तरफ से कराए गए एक सर्वे "इंडियाज लाइफ गोल्स प्रीपेयर्डनेस सर्वे 2019" में भारतीयों में यह रुझान देखने को मिला है.
क्या कहता है सर्वे
बजाज आलियांज के इस सर्वे में पाया गया कि हर 5 भारतीयों में 2 के जीवन के लक्ष्यों में रिटायरमेंट उनके प्राथमिकता में शामिल है. यह रुझान टियर 1 और टियर 2 शहरों में पाया गया. बात अगर मेट्रो यानी महानगरों की करें तो वहां औसतन हर दो भारतीयों में एक के जीवन के लक्ष्य में रिटायरमेंट प्राथमिकता में है. उनकी सोच यह है कि जब मैं रिटायर हो जाऊं तो वित्तीय रूप से मजबूत स्थिति में रहूं. सर्वे में शामिल लोगों में करीब 42 प्रतिशत लोगों के लिए रिटायरमेंट जीवन के लक्ष्य में शामिल है. महानगरों में हर चार भारतीयों में एक का सपना है कि रिटायरमेंट के समय वह अमीर कहलाने की स्थिति में रहे.
जीवन बीमा में रिटायरमेंट प्लान को देते हैं तवज्जो
सर्वे रिपोर्ट जारी करने के मौके पर बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी तरुण चुघ ने कहा कि जीवन के लक्ष्य में रिटायरमेंट के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ रही है. आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि लोगों का जीवन बीमा से जुड़े प्रॉडक्ट में 80 प्रतिशत प्रॉडक्ट में रुझान रिटायरमेंट से जुड़े लक्ष्यों को लेकर है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारतीयों में लक्ष्य पाने का सपना तो जरूर है लेकिन उसके लिए तैयारी के नाम पर वो काफी सुस्त है. उन्होंने कहा कि आज जीवन के लक्ष्य में लोग सबसे ज्यादा बच्चों की पढ़ाई को प्राथमिकता दे रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जीवन के लक्ष्य इनसे होते हैं प्रभावित
सर्वे में 50 प्रतिशत लोगों ने कहा कि जीवन के लक्ष्य से जुड़े फैसले लेने में सबसे ज्यादा प्रभाव परिवार और दोस्तों का रहता है. इसके अलावा 33 प्रतिशत लोगों का कहना था कि बड़ों से प्रेरणा लेकर उन्होंने जीवन का लक्ष्य तय किया. इसके अलावा 22 प्रतिशत का कहना था कि उनके वास्तिवक जीवन में बेहद मायने रखने वाले लोगों से जीवन का लक्ष्य तय किया, जबकि 14 प्रतिशत ने अपने टीचर को इसका श्रेय दिया.
सर्वे में 1681 लोग हुए शामिल
यह सर्वे बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने एक अन्य एजेंसी IMRB के साथ मिलकर किया है. इस सर्वे में 1681 लोगों को शामिल किया गया. रिपोर्ट इन लोगों से इंटरव्यू के आधार पर जारी की गई है. सर्वे में 13 मेट्रो शहरों, टियर 1 और उभरते टियर 2 शहरों में किए गए. इन शहरों में नई दिल्ली, लुधियाना, बरेली, कोलकाता, पटना, भुवनेश्वर, मुंबई, सूरत, अमरावती, चेन्नई, बैंगलुरु, मदुरई और गुंटूर शामिल हैं. यह सर्वे कुल छह महीने चला. इसमें 22 साल से लेकर 55 साल तक के लोगों ने हिस्सा लिया.
01:08 PM IST