Paytm पर जमा कर सकेंगे बिजली का बिल, इस राज्य में ग्राहकों को मिलेगी सहूलियत
बिजली का बिल जमा करने के लिए लाइन में लगने से निजात मिलेगी. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) अब उपभोक्ताओं (Subscriber) की सहूलियात के लिए घर बैठे बिल लेने की योजना पर काम कर रहा है.
ग्राहक को बिलिंग केंद्रों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. (Dna)
ग्राहक को बिलिंग केंद्रों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. (Dna)
बिजली का बिल जमा करने के लिए लाइन में लगने से निजात मिलेगी. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) अब उपभोक्ताओं (Subscriber) की सहूलियात के लिए घर बैठे बिल लेने की योजना पर काम कर रहा है. इसके लिए जल्द ही पेटीएम (Paytm), बिलिंग एजेंसी और मध्यांचल निगम के बीच समझौता होगा.
मीटर रीडर को करें पेमेंट
फिलाहाल इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ स्थानों पर शुरू किया जाएगा. बाद में इसका विस्तार किया जाएगा. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम (MVNL) के प्रबंध निदेशक संजय गोयल के मुताबिक अब उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए बिल जमा करने के लिए बिलिंग केंद्रों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि वह घर बैठे ही मीटर रीडर के पेटीएम पर नकद बिल जमा कर सकेंगे. उपभोक्ता को तुरंत रसीद भी मिल जाएगी.
बिना सर्विस चार्ज भरें बिल
उपभोक्ता चाहे तो मीटर रीडर के पेटीएम पर नकद बिल जमा कर सकता है. इसके लिए मीटर रीडर को अतिरिक्त इंसेटिव मिलेगा. लेकिन उपभोक्ता से कोई सर्विस चार्ज नहीं लिया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बिजली उपभोक्ताओं को मोबाइल पर मैसेज भी आ जाएगा. लखनऊ में यह सुविधा गोमतीनगर, इंदिरानगर सहित ग्रामीण इलाकों में अगले महीने से शुरू की जाएगी.
मीटर रीडर को मिलेगा आईडी कार्ड
मीटर रीडरों के लिए एक परिचय पत्र (ID Card) भी जारी किया जाएगा. वे लोग एक्जीक्यूटिव इंजीनियर और SDO को जानकारी देंगे. एजेंसी के मीटर रीडर पेटीएम की ओर से ई-वालेट बनाकर रकम (12 हजार रुपये तक) क्रेडिट करेंगे. इसकी गरंटी बिलिंग कंपनी को लेनी पड़ेगी. मीटर रीडर उपभोक्ता से जितना कैश लेकर बिल जमा करेगा, उतना पैसा उसके खाते से कट जाएगा.
01:26 PM IST