OROP: दिवाली के पहले पूर्व सैनिकों को सरकार का तोहफा, 'वन रैंक, वन पेंशन' की तीसरी किस्त जारी करने का निर्देश
One Rank One Pension: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिवाली से ठीक पहले वन रैंक वन पेंशन की तीसरी किस्त को जारी करने का निर्देश दे दिया है.
(Source: Unsplash)
(Source: Unsplash)
One Rank One Pension: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने दीपावली से ठीक पहले 'वन रैंक, वन पेंशन' (OROP) स्कीम की तीसरी किस्त जारी करने का निर्देश दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया. राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय स्पर्श प्रणाली के जरिए पेंशन पाने वाले पूर्व रक्षाकर्मियों को वन रैंक, वन पेंशन स्कीम के तहत भुगतान की तीसरी किस्त जारी करने का निर्देश दिया है. रक्षा मंत्री कार्यालय के मुताबिक सभी पूर्व सैन्य कर्मियों को पेंशन के लिए, OROP तीसरी किस्त दीपावली से पहले जारी करने का निर्देश दिया गया है.
बैंकों और अन्य एजेंसियों के जरिए पेंशन हासिल करने वाले रक्षा मंत्रालय के पेंशनभोगियों के लिए ऐसा ही करने का निर्देश दिया गया है.
पीएम मोदी ने किया था OROP को लेकर ये एलान
गौरतलब है कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री ने वन रैंक वन पेंशन योजना (OROP) का भी जिक्र किया था. प्रधानमंत्री का कहना था कि यह रक्षा पेंशनभोगियों की काफी समय से लंबित मांग थी, जिसे सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा, "OROP हमारे देश के सैनिकों के सम्मान का विषय था. जब हम सत्ता में आये तो हमने इसे लागू किया. आज पूर्व-सैनिकों और उनके परिवारों तक 70,000 करोड़ रुपये पहुंचाए गए हैं."
हर पांच साल में फिर से तय होगी पेंशन
सरकार ने रक्षा बलों के कार्मिकों, पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए वन रैंक, वन पेंशन (OROP) को लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था. 1 जुलाई 2014 से पेंशन में पुनरीक्षण के लिए 7 नवंबर, 2015 को नीति पत्र जारी किया. उक्त नीति पत्र में, यह उल्लेख किया गया था कि भविष्य में पेंशन हर पांच वर्ष में फिर से निर्धारित की जाएगी.
04:33 PM IST