इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! लागू हुई पुरानी पेंशन स्कीम, जानिए डीटेल्स
Old Pension Scheme Latest Update: इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों की मौज आ गई है. राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम को दोबारा लागू करने का ऐलान कर दिया है.
Old Pension Scheme Latest Update: साल 2004 में जिस पुरानी पेंशन स्कीम को बंद कर दिया गया था, उसे अब दोबारा शुरू किया जा रहा है. झारखंड राज्य की सरकार ने इस बात का ऐलान किया है कि वो अपने राज्य में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन दोबारा लागू करेगी. झारखंड में पुरानी पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) 1 अक्टूबर से लागू होने वाली है. पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए राज्य सरकार ने पहले ही स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (Standard Operating Procedure) को मंजूरी दे दी है. बता दें कि साल 2004 में पुरानी पेंशन स्कीम को बंद करने के बाद नई पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) को लागू कर दिया गया था.
15 जुलाई को हुई बैठक में लिया गया फैसला
कैबिनेट सचिवालय विभाग में प्रधान सचिव वंदना दादेल ने कहा कि 15 जुलाई को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने और नई पेंशन योजना को बंद करने का फैसला लिया गया था.
उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में फैसला लिया गया कि योजना को पूरा करने के लिए एक एसओपी बनाया जाएगा. इस एसओपी को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है. योजना को एक सितंबर से प्रभावी माना जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2004 में बंद कर दी गई थी पुरानी पेंशन योजना
बता दें कि पुरानी पेंशन योजना को 1 अप्रैल 2004 को बंद कर दी गई थी और इसे नेशनल पेंशन स्कीम से रिप्लेस कर दिया गया था. पुरानी पेंशन स्कीम, पूरी पेंशन सरकार की ओर से जारी क जाती थी लेकिन नेशनल पेंशन स्कीम में कर्मचारी अपनी सैलरी का 10 फीसदी हिस्से को कॉन्ट्रिब्यूट करते हैं, जबकि राज्य सरकार 14 फीसदी का योगदान करती है.
इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी
पुरानी पेंशन के लागू होने से झारखंड सरकार के करीब डेढ़ लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. पुरानी पेंशन स्कीम के अलावा झारखंड राज्य सरकार ने 25 और प्रस्तावों की मंजूरी दे दी है. इसमें एक अहम फैसला यह है कि सरकार झारखंड की सीमा के बाहर दूसरे राज्यों में वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट के लिए एक महीने के लिए चार्टर्ड विमान किराए पर लेगी. इसपर दो करोड़ 6 लाख पचास रुपये खर्च होंगे.
04:09 PM IST