NPS Vs Atal Pension; जानिए कौन सी योजना में आपका बुढ़ापा रहेगा ज्यादा सुरक्षित
अगर आप Pension प्लान लेने की सोच रहे हैं तो आपके दिमाग में यह सवाल जरूर कौंध रहा होगा कि कौन सा प्लान लिया जाए. इसमें New Pension Scheme भी अच्छा निवेश का विकल्प है.
अगर आप Pension प्लान लेने की सोच रहे हैं तो आपके दिमाग में यह सवाल जरूर कौंध रहा होगा कि कौन सा प्लान लिया जाए. इसमें New Pension Scheme भी अच्छा निवेश का विकल्प है. इसमें आप निवेश के हिसाब से पेंशन तय करा सकते हैं यानि जितना ज्यादा निवेश उतना मोटी पेंशन. सरकार की दूसरी पेंशन योजना Atal Pension Yojna (APY) भी बेहतर है.
18 से 40 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति APY का लाभ ले सकता है. APY के दो फायदे हैं, पहला पेंशन और दूसरा इनकम टैक्स में छूट. अटल पेंशन योजना (APY) में आप 7 रुपये बचाकर 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपये तक की पेंशन पा सकते हैं. किसी भी निवेश योजना की तरह अटल पेंशन योजना में भी आप जितनी जल्दी जुड़ेंगे आपको उतने ही कम पैसे जमा करने होंगे. अगर आप 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5,000 रुपये की पेंशन पाना चाहते हैं तो APY आपके लिए बेहतर विकल्प है.
असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए पेंशन
मोदी सरकार ने 2015 में APY की शुरुआत की थी. इसे असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए बनाया गया था. 40 साल तक की उम्र में इसका खाता खोला जा सकता है.
TRENDING NOW
इनकम टैक्स छूट
APY खाते में आप जो भी रकम जमा करेंगे उस पर आपको इनकम टैक्स छूट मिलेगी. इसके लिए खाते में जमा रकम की रसीद दिखानी होगी.
NPS से अलग कैसे
यह योजना नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से अलग है. NPS में 60 साल की उम्र तक जमा राशि के आधार पर पेंशन तय होती है जबकि APY में पेंशन 1,000 से 5,000 रुपये के बीच तय रहती है. पेंशन कितनी बनेगी यह आपकी हर माह जमा होने वाली राशि पर निर्भर करेगा.
Zee Business Live TV
राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) के प्रबंधन अधीन कुल एसेट 31 मार्च 2020 तक 4.17 लाख करोड़ पर पहुंच गई है. इस तारीख को इन योजनाओं के तहत पंजीकृत पेंशन-योजना-अंशधारकों की संख्या लगभग 3.45 करोड़ थी.
पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च 2020 को केंद्र सरकार के 21.20 लाख और राज्य सरकारों के 47.54 लाख कर्मचारी एनपीएस के सदस्य थे.
एनपीएस की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियों में केंद्र सरकार के कर्मचारियों की हिस्सेदारी 1.38 लाख करोड़ रुपये और राज्य सरकार के कर्मचारियों की हिस्सेदारी 2.11 लाख करोड़ रुपये थ्री. कर्मचारी इस पेंशन योजना के लिए मासिक अंशदान करते हैं.
सरकारी कर्मचारियों के अलावा कुल 22.26 लाख आम नागरिकों ने भी एनपीएस में पंजीकरण कराया है. इसमें 12.52 लाख लोगों ने व्यक्तिगत तौर पर जबकि 7,571 कॉरपोरेट इकाइयों के 9.74 लाख कर्मचारी भी इस योजना के दायरे में आते हैं.
10:27 AM IST