Top 3 Midcap Funds: इनमें आया सबसे ज्यादा निवेश, ₹10000 की SIP ने 3 साल में बनाया 5.5 लाख
पिछले तीन महीने में Midcap Funds में 4700 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश आया. जानिए Top 3 Midcap Funds कौन से हैं, जिनमें करीब 3500 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया जो इस कैटिगरी में किए गए कुल निवेश का 70% से अधिक है.
मिडकैप म्यूचु्अल फंड्स (Midcap Funds) के प्रति निवेशकों में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. अप्रैल-जून तिमाही में मिडकैप फंड्स में 4700 करोड़ रुपए के करीब निवेश दर्ज किया गया. जून के महीने में मिडकैप म्यूचुअल फंड्स में कुल 1748 करोड़ रुपए, मई के महीने में 1195 करोड़ रुपए और अप्रैल के महीने में 1790 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. मिडकैप इंडेक्स के प्रदर्शन की बात करें तो NIFTY Midcap 100 इस समय 37300 के करीब ऑल टाइम हाई पर है. बीते तीन महीने में इस इंडेक्स में 18 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.
Top 3 Midcap Funds
वैल्यु रिसर्च ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि बीते तीन महीने में जितना निवेश मिडकैप फंड्स में आया उसका 70 फीसदी केवल Kotak Emerging Equity Fund, SBI Magnum Midcap Fund और HDFC Mid-Cap Opportunities Fund में आया है. आइए जानते हैं कि इन तीनों फंड्स का प्रदर्शन कैसा रहा है.
SBI Magnum Midcap Fund
एसबीआई मैग्नम मिडकैप फंड में बीते तीन महीने में कुल 770 करोड़ रुपए का निवेश आया. इस फंड का NAV 171.38 रुपए का है. फंड का आकार 11132 करोड़ रुपए का है. इस फंड का 43.6% मिडकैप स्टॉक्स में और 24.63% निवेश स्मॉलकैप स्टॉक्स में है. लार्जकैप स्टॉक्स में केवल 4% का निवेश है. इस फंड ने 61 स्टॉक्स में निवेश किया है. CRISIL Ltd, Schaeffler India Ltd और Tube Investments Of India में फंड ने सबसे ज्यादा निवेश किया है.
SIP निवेशकों को रिटर्न
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
SIP निवेशकों को इस फंड ने 1 साल में करीब 32, 2 साल में औसतन 21.14% और तीन साल में औसतन 25.81% का औसत रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस फंड में 10 हजार रुपए की SIP शुरू की होती तो आज उसका फंड 5.22 लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 3.6 लाख रुपए होती और नेट रिटर्न 45 फीसदी से थोड़ा ज्यादा होता.
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund
एचडीएफसी मिडकैप फंड में बीते तीन महीने में 700 करोड़ रुपए का निवेश आया. इस फंड का NAV 123.50 रुपए का है. फंड साइज 42731 करोड़ रुपए का है. इस फंड ने मिडकैप स्टॉक्स में 55.66% और स्मॉलकैप स्टॉक्स में 17.94% का निवेश किया है. लार्ज कैप स्टॉक्स में कुल 3.54% का निवेश है. कंपनी ने कुल 63 स्टॉक्स में निवेश किया है. Indian Hotels, Cholamandalam Investment और Max Healthcare Institute में सबसे ज्यादा निवेश किया गया है.
SIP निवेशकों को रिटर्न
SIP निवेशकों को इस फंड ने 1 साल में औसतन 44.37 फीसदी, 2 साल में 28.64 फीसदी और 3 साल में औसतन 29.27 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले 10 हजार रुपए की SIP इस फंड में शुरू की होती तो आज उसका फंड 5.48 लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 3.6 लाख रुपए होती और नेट रिटर्न 52 फीसदी से ज्यादा होता.
(Note- सोर्स AMFI और डेटा 26 जुलाई 2023 आधारित.)
Kotak Emerging Equity Fund
कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड में बीते तीन महीने में करीब 2000 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया है. इस फंड का NAV 86.26 रुपए का है. फंड का साइज 29758 करोड़ रुपए का है. इस फंड ने मिडकैप स्टॉक्स में 54.23% और स्मॉलकैप स्टॉक्स में 21.07% का निवेश किया है. लार्ज कैप स्टॉक्स में 6.4% का निवेश किया गया है. Supreme Industries में फंड ने सबसे ज्यादा 4.53 फीसदी का निवेश किया है. उसके बाद Cummins India और Schaeffler India में निवेश किया गया है.
SIP निवेशकों को रिटर्न
SIP निवेशकों को इस फंड ने 1 साल में 27 फीसदी, दो साल में 18 फीसदी और तीन साल में 22.44 फीसदी की औसत दर से रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस फंड में 10 हजार रुपए की SIP शुरू की होती तो आज उसके फंड की वैल्यु करीब 5 लाख रुपए होती. निवेश की कुल राशि 3.6 लाख रुपए होती. नेट रिटर्न करीब 39 फीसदी का होता.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:21 PM IST