SIP ने फिर बनाया रिकॉर्ड, मई में ₹20,904 करोड़ आया निवेश
SIP Inflow in May 2024: मई के दौरान म्यूचुअल फंड में नए फंड ऑफर (NFO) के जरिए 10,140 करोड़ का निवेश आया. इस दौरान लॉन्च HDFC Manufacturing Fund ने NFO के दौरान निवेशकों से 9,563 करोड़ रुपये जुटाए.
SIP Inflows in May 2024
SIP Inflows in May 2024
SIP Inflow in May 2024: म्यूचुअल फंड्स में SIP के जरिए एक बार फिर रिकॉर्ड निवेश आया है. मई 2024 में SIP इनफ्लो रिकॉर्ड 20,904 करोड़ रुपये रहा. इससे पहले अप्रैल में एसआईपी के जरिए 20,371 करोड़ का निवेश आया था. इस महीने पहली बार SIP के जरिए निवेश 20,000 करोड़ के पार पहुंचा था.
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मई में SIP का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 11.53 लाख करोड़ रुपये हो गया. इससे पहले अप्रैल में 11.26 लाख करोड़ रुपये था. म्यूचुअल फंड में नए फंड ऑफर (NFO) के जरिए 10,140 करोड़ का निवेश आया. इस दौरान लॉन्च HDFC Manufacturing Fund ने NFO के दौरान निवेशकों से 9,563 करोड़ रुपये जुटाए.
इक्विटी फंड्स में रिकॉर्ड इनफ्लो
AMFI के मुताबिक, मई 2024 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 84 फीसदी उछलकर 34,670.9 करोड़ रुपये हो गया. जबकि अप्रैल में 18,888 करोड़ रुपये रहा. सबसे ज्यादा निवेश सेक्टोरल फंड्स में 19,213 करोड़ रहा. दूसरी ओर, डेट म्यूचुअल फंड्स में 42,295 करोड़ का निवेश आया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इक्विटी कैटेगरी में फ्लेक्सी फंड्स में 3,155.07 करोड़ का इनफ्लो रहा. वहीं, स्मालकैप फंड्स में 2,724.67 करोड़, मल्टीकैप फंड्स में 2,644.88 करोड़, मिडकैप फंड्स में 2,605.70 करोड़, लार्च एंड मिड कैप में 2,396.91 करोड़, वैल्यू/कॉन्ट्रा फंड में 1,404.34 करोड़, लार्ज कैप में 663 और डिविडेंड यील्ड फंड में 445.2 करोड़ का इनफ्लो हुआ. दूसरी ओर, फोक्स्ड फंड से 306.55 करोड़ और ELSS से 249.80 का आउटफ्लो हुआ. यानी, इन स्कीम्स से निवेशकों ने पैसे निकाले.
01:23 PM IST