SIP की पावर: 5 साल में खरीदनी है ₹10 लाख की दमदार SUV? जानिए मंथली कितना करना होगा निवेश
SIP Calculation: SIP को लेकर निवेशकों में जबरदस्त क्रेज है. इसका अंदाजा हर महीने इनफ्लो से लगाया जा सकता है. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री संगठन AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2022 में SIP के जरिए रिकॉर्ड 13,573 करोड़ रुपये का निवेश आया.
(Representational Image)
(Representational Image)
SIP Calculation: म्यूचुअल फंड में SIP एक ऐसा ऑप्शन है, जिसके जरिए रेगुलर निवेश के जरिए लंबी अवधि में अच्छा खासा फंड बना सकते हैं. SIP की बड़ी खासियत यह भी है कि इसमें आप 100 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. SIP को लेकर निवेशकों में जबरदस्त क्रेज है. इसका अंदाजा हर महीने इनफ्लो से लगाया जा सकता है. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री संगठन AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2022 में SIP के जरिए रिकॉर्ड 13,573 करोड़ रुपये का निवेश आया. इससे पहले नवंबर, अक्टूबर में भी SIP इनफ्लो 13 हजार करोड़ से ज्यादा रहा था. SIP में कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा होता है. ऐसे में अगर 5 साल, 10 साल के फाइनेंशियल लक्ष्य को हासिल करने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है.
SIP: ₹10 लाख की SUV खरीदना मुमकिन
SIP रिटर्न की बात करें, तो 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप 20 फंड्स ने 20 फीसदी सालाना से ज्यादा का रिटर्न दिया है. आपने 5 साल में मिनिमम 10 लाख रुपये की SUV खरीदने का लक्ष्य रखा तय किया है और उसके लिए SIP शुरू करना चाहते हैं. SIP Calculator के मुताबिक, अगर 20 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है, तो आपको 5 साल तक हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करना होगा. इसमें आपका कुल निवेश 6 लाख और अनुमानित रिटर्न 4.34 लाख रुपये होगा. इस तरह कुल कॉपर्स 10.34 लाख रुपये का होगा.
अगर यह रिटर्न 12 फीसदी सालाना रहता है, तो 5 साल तक आपको 12,000 रुपये हर महीने निवेश करना होगा. इस अवधि में आपका कुल निवेश 7.2 लाख और अनुमानित रिटर्न 2.69 लाख रुपये होगा. इस तरह, 5 साल में कुल फंड 9.90 लाख रुपये बन सकता है. यहां यह जान लें कि आमतौर पर SIP में लंबी अवधि का रिटर्न औसतन 12 फीसदी रहता है. वहीं, म्यूचुअल फंड में रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती है. बाजार के उतार-चढ़ाव का असर फंड्स की परफॉर्मेंस पर पड़ सकता है.
SIP: टॉप 5 पॉलिसी में 25% से ज्यादा रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में टॉप 5 SIP परफॉर्मर फंड्स देखें, तो उनमें 25 फीसदी या उससे ज्यादा का सालाना रिटर्न मिला है. इसमें क्वांट स्माल कैप फंड ने सबसे ज्यादा 37.97 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है. क्वांट के अलावा, निप्पॉन इंडिया स्माल कैप (27.43%), PGIM इंडिया मिडकैप अपॉर्च्युनिटी फंड (26.99%), कोटक स्माल कैप (25.62%) और निप्पॉन इंडिया ईटीएफ निफ्टी पीएसयू बैंक (25.56%) ने 25 फीसदी सालाना से ज्यादा का रिटर्न दिया.
दिसंबर में रिकॉर्ड SIP इनफ्लो
AMFI की तरफ से दिसंबर महीने का डेटा के मुताबिक, निवेशकों का SIP पर भरोसा मजबूत बना हुआ है. इसके चलते निवेश का आंकड़ा नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. दिसंबर महीने में निवेशकों ने SIP की मदद से रिकॉर्ड 13,573 करोड़ का निवेश किया है. नवंबर महीने में यह आंकड़ा 13307 करोड़ का रहा था. टोटल असेट अंडर मैनेजमेंट 40 लाख करोड़ से घट गया है. नवंबर के मुकाबले इसमें 50 हजार करोड़ की कमी आई है.
(नोट: फंड्स के परफॉर्मेंस की डीटेल वैल्यू रिसर्च से ली गई है. एनएवी 17 जनवरी 2023 तक है.)
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां फंड्स की परफॉर्मेंस के आधार पर एक कैलकुलेशन दिया गया है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:14 AM IST