SIP Calculator: 10 साल में ₹12 लाख का कुल निवेश, बन गया ₹40 लाख तक का फंड; रिटर्न मशीन बने ये फंड
SIP Calculator: म्यूचुअल फंड्स में SIP के जरिए ताबड़तोड़ निवेश आ रहा है. AMFI के मुताबिक, फरवरी में लगातार 5वें महीने SIP इनफ्लो 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रहा.
SIP Calculator: म्यूचुअल फंड्स में निवेश का क्रेज काफी जबरदस्त है. बाजार में वॉलेटिलिटी के बावजूद इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेशक जमकर पैसा लगा रहे हैं. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी 2023 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 15,685 करोड़ का निवेश आया. जोकि मई 2022 के बाद सबसे ज्यादा है. लगातार 24वें महीने इक्विटी फंड्स में नेट आधार पर इनफ्लो रहा है. वहीं, म्यूचुअल फंड्स में SIP के जरिए ताबड़तोड़ निवेश आ रहा है. AMFI के मुताबिक, फरवरी में लगातार 5वें महीने SIP इनफ्लो 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. SIP को लंबी अवधि तक बनाए रखते हैं, तो निवेशकों को कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा होता है. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की कई ऐसी स्कीम्स हैं, जिनमें बीते 10 साल में 23 फीसदी से ज्यादा का सालाना SIP रिटर्न मिला है. इन स्कीम्स में 10,000 मंथली SIP से बीते 10 साल में 40 लाख तक का फंड बन गया.
₹10,000 की SIP से 40 लाख तक बनाने वाले टॉप 3 फंड
Nippon India Small Cap Fund
निप्पान इंडिया स्माल कैप फंड का बीते 10 साल में SIP रिटर्न औसतन 23.13 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में अगर किसी ने 10 साल पहले 10,000 रुपये की मंथली SIP शुरू की, तो आज उसका कॉपर्स करीब 40.72 लाख रुपये है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1000 रुपये है.
SBI Small Cap Fund
TRENDING NOW
SBI स्माल कैप फंड का बीते 10 साल में SIP रिटर्न औसतन 22.61 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में अगर किसी ने 10 साल पहले 10,000 रुपये की मंथली SIP शुरू की, तो आज उसका कॉपर्स करीब 39.59 लाख रुपये है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1,000 रुपये है.
Quant Tax Plan
क्वांट टैक्स प्लान का बीते 10 साल में SIP रिटर्न औसतन 22.32 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में अगर किसी ने 10 साल पहले 10,000 रुपये की मंथली SIP शुरू की, तो आज उसका कॉपर्स करीब 38.97 लाख रुपये है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1,000 रुपये है.
SIP: लगातार आ रहा इनफ्लो
AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, फरवरी में SIP निवेश का आंकड़ा 13686 करोड़ रहा. जनवरी में यह 13856 करोड़, दिसंबर 2022 में 13573 करोड़, नवंबर 2022 में 13306 करोड़ और अक्टूबर 2022 में 13041 करोड़ रुपये रहा. इस तरह लगातार पांचवे महीने SIP इनफ्लो 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. बता दें, फरवरी में एसआईपी में गिरावट इसलिए रहा, क्योंकि यह महीना केवल 28 दिनों का था, जबकि जनवरी का महीना 31 दिनों का था.
(डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड SIP कैलकुलेट के आधार पर एक आकलन दिया गया है. यह निवेश की सलाह नहीं हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:15 PM IST