SIP Calculator: कम्पाउंडिंग की महिमा अपार! ये हैं Top 5 Value Funds; ₹10000 की एसआईपी ने बनाया 30 लाख
SIP Calculator: लॉन्ग टर्म निवेशकों को वैल्यु फंड्स में निवेश की सलाह दी जाती है. इन फंड्स में अंडर वैल्युड स्टॉक्स में निवेश किया जाता है. जानिए Top 5 Value Funds कौन से हैं और 10 हजार रुपए की एसआईपी से 10 साल में कितना बड़ा फंड तैयार हो सकता है.
SIP Calculator: म्यूचुअल फंड के प्रति निवेशकों का भरोसा मजबूत हो रहा है. रीटेल निवेशक SIP के जरिए बाजार में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे हैं. मार्च में SIP का आंकड़ा पहली बार 14 हजार करोड़ रुपए के पार पहुंचा. अगर आप लंबी अवधि के निवेशक हैं तो वैल्यु फंड्स एक सही विकल्प है. वैल्यु रिसर्च ने SIP निवेश के आधार पर टॉप-5 वैल्यु फंड्स (Top 5 Value Funds) के प्रदर्शन को बताया है. आइए जानते हैं कि इन फंड्स ने 10 हजार रुपए की SIP से 10 सालों में कितना फंड तैयार किया है. एकमुश्त निवेशकों को इन फंड्स ने 3 साल की अवधि में 25-43 फीसदी तक का सालाना औसत रिटर्न दिया है.
Top 5 Value Funds
1>>Bandhan Sterling Value Fund
2>>ICICI Prudential Value Discovery Fund
3>>HSBC Value Fund
4>>Invesco India Contra Fund
5>>Tata Equity PE Fund
Bandhan Sterling Value Fund
बंधन स्टर्लिंग वैल्यु फंड्स ने 10 साल में 10 हजार रुपए की SIP की मदद से 29.4 लाख रुपए का फंड तैयार किया है. सालाना औसत रिटर्न 17.12 फीसदी का है. निवेश की कुल राशि 12 लाख रुपए होती है.
ICICI Prudential Value Discovery Fund
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यु डिस्कवरी फंड ने 10 हजार रुपए की एसआईपी से 10 सालों में 28.9 लाख रुपए का फंड तैयार किया है. औसत रिटर्न 16.77 फीसदी है.
HSBC Value Fund
एचएसबीसी वैल्यु फंड्स ने 10 हजार रुपए की एसआईपी से 10 सालों में 28.6 लाख रुपए का फंड तैयार किया है. सालाना औसत रिटर्न 16.60 फीसदी है.
Invesco India Contra Fund
इन्वेस्को इंडिया कॉन्ट्रा फंड ने 10 हजार रुपए की एसआईपी से 10 सालों में 28.2 लाख रुपए का फंड तैयार किया है. सालाना औसत रिटर्न 16.36 फीसदी है.
Tata Equity PE Fund
टाटा इक्विटी पीई फंड ने 10 हजार रुपए की एसआईपी से 10 सालों में 26.7 लाख रुपए का फंड तैयार किया है. सालाना औसत रिटर्न 26.7 लाख रुपए का है.
(नोट- यह डेटा 5 मई 2023 तक के प्रदर्शन पर आधारित है.)
Value Funds क्या होते हैं?
Value Funds एक म्यूचुअल फंड स्कीम होती है, जिसमें फंड मैनेजर ऐसे स्टॉक्स पर दांव लगाता है जो अंडर वैल्युड हैं. ये स्टॉक्स वर्तमान में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में इसमें सुधार की बड़ी संभावना है. यही वजह है कि लंबी अवधि के निवेशकों को ऐसे फंड्स में निवेश की सलाह दी जाती है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:36 PM IST