SIP Calculator: कैसे काम करता है Mutual Fund SIP कैलकुलेटर, जान लें फॉर्मूले की डीटेल
SIP Calculator: म्यूचुअल फंड्स में निवेश का सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एक आसान और बहुत पॉपुलर तरीका है. रिटेल निवेशकों में SIP के क्रेज का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं, कि जनवरी 2023 में रिकॉर्ड 13856 करोड़ का इनफ्लो हुआ है.
(Representational Image)
(Representational Image)
SIP Calculator: म्यूचुअल फंड्स में निवेश के लिए सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एक आसान और पॉपुलर तरीका है. रिटेल निवेशकों में SIP के क्रेज का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं, कि जनवरी 2023 में रिकॉर्ड 13856 करोड़ का इनफ्लो हुआ है. ऐसे निवेशक जो एकमुश्त पैसा नहीं लगा सकते हैं, उनके लिए यह सुविधा है कि वो SIP के जरिए हर महीने म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. SIP के जरिए निवेशक को रेग्युलर निवेश की आदत रहती है. इसमें एक फायदा यह भी है कि निवेशक एसआईपी कैलकुलेटर की मदद से अनुमानित रिटर्न का आकलन कर सकता है. इसका मतलब कि निवेश शुरू करने से पहले अपने फाइनेंशियल गोल के मुताबिक निवेश अमाउंट, रिटर्न का एक अनुमान लगाया जा सकता है.
SIP कैलकुलेटर है क्या?
SIP कैलकुलेटर एक आसान टूल है. इसकी मदद से कोई निवेशक एसआईपी के जरिए अपने म्यूचुअल फंड निवेश में रिटर्न का एक अनुमान ले सकता है. हाल के कुछ सालों में देखें तो यंग मिलेनियल्स खासकर 20-30 साल की उम्र वाले यंगस्टर में एसआईपी इन्वेस्टमेंट काफी पॉपुलर हुआ है. आमतौर पर SIP कैलकुलेटर को संभावित निवेशकों को उनके म्यूचुअल फंड निवेश के बारे में एक अनुमान बताने के लिए डिजाइन किया गया. हालांकि, हमें यह जान लेना चाहिए कि म्यूचुअल फंड स्कीम्स का असल रिटर्न कई बातों पर निर्भर करता है. कैलकुलेटर एक अनुमान बताता है, जोकि प्रोजेक्टेड सालाना रिटर्न रेट पर बेस्ट रहता है.
SIP calculator का फॉर्मूला
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SIP calculator काफी बेनेफिशियल है, जिससे आप कहीं भी बैठे-बैठे इन्वेस्टमेंट टेन्योर के बाद अनुमानित रिटर्न मालूम कर सकते हैं. एसआईपी कैलकुलेटर एक फॉर्मूले पर काम करता है. ये फॉर्मूला है- Amount invested × ({[1 + Periodic rate of interest] Total number payments – 1} / Periodic rate of interest) × (1 + Periodic rate of interest). निवेशक को यह जान लेना चाहिए कि म्यूचुअल फंड में निवेश में भी बाजार के जोखिम रहते हैं. इसलिए इनका रेट ऑफ इंटरेस्ट भी बाजार की चाल पर निर्भर करता है. यह घट और बढ़ सकता है. इससे आपका अनुमानित रिटर्न का आंकड़ा भी बदल सकता है.
(नोट: SIP कैलकुलेटर के फॉर्मूले की डीटेल ICICI प्रु से ली गई है.)
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:15 PM IST