Mutual fund SIP calculator: 20 साल में ₹10 करोड़ का फंड कैसे बनाएं? हर महीने कितना करना होगा निवेश
Mutual fund SIP Calculator 2023: भारत समेत दुनियाभर के बाजारों में उठापटक के बावजूद घरेलू निवेशकों को म्यूचुअल फंड स्कीम्स पर भरोसा बना हुआ है. म्यूचुअल फंड में एकमुश्त या मंथली SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं. लंबी अवधि तक SIP बनाए रखने का फायदा यह है कि कम्पाउडिंग का जबरदस्त फायदा होता है.
Mutual Fund SIP Calculator (Representational)
Mutual Fund SIP Calculator (Representational)
Mutual fund SIP Calculator 2023: भारत समेत दुनियाभर के बाजारों में उठापटक के बावजूद घरेलू निवेशकों को म्यूचुअल फंड स्कीम्स पर भरोसा बना हुआ है. म्यूचुअल फंड में एकमुश्त या मंथली SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं. लंबी अवधि तक SIP बनाए रखने का फायदा यह है कि कम्पाउडिंग का जबरदस्त फायदा होता है. साथ ही निवेशक लंबी अवधि के अपने फाइनेंशियल गोल को आसानी से हासिल कर सकते हैं. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी 2023 में इक्विटी फंड्स में इनफ्लो 25 फीसदी (MoM) उछलकर 15686 करोड़ रुपये रहा. यह मई 2022 के बाद का टॉप लेवल है. बीते 24 महीने से इक्विटी फंड्स में लगातार नेट आधार पर इन्फ्लो हुआ. जबकि, पिछले महीने SIP के जरिए 13686 करोड़ निवेशकों ने बाजार में लगाए. जोखिम उठाने की क्षमता और वित्तीय लक्ष्यों को देखते हुए अगर रेगुलर निवेश किया जाए, तो लाखों-करोड़ रुपये का कॉपर्स आसानी से बनाया जा सकता है. यहां SIP Calculation से समझते हैं कि 20 साल में 10 करोड़ रुपये का कॉपर्स बनाने के लिए कितना मंथली निवेश शुरू करना होगा.
SIP Calculation: 20 साल में ₹10 करोड़ का फंड
म्यूचुअल फंड्स SIP की कई ऐसी स्कीम्स हैं, जिनका लंबी अवधि में औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते 20 साल में कुछ ऐसी भी स्कीम्स हैं जिनका रिटर्न 15 फीसदी से ज्यादा भी रहा है. इस तरह, SIP Calculator के मुताबिक, अगर आप हर महीने 1,00,000 रुपये निवेश करते हैं, तो 12 फीसदी सालाना रिटर्न के लिहाज से 20 साल में 10 करोड़ रुपये (9,99,14,792) रुपये का फंड बना सकते हैं. इसमें आपका निवेश 2,40,00,000 रुपये और अनुमानित रिटर्न 7,59,14,792 रुपये होगा.
यह बिलकुल अच्छी तरह समझें कि Mutual fund SIP में रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती है. यह बाजार की चाल पर निर्भर करता है. यानी, अगर बाजार गिरता या चढ़ता है, तो आपके फंड का प्रदर्शन भी उसी तरह होगा. ऐसे में निवेशकों को अपनी रिस्क उठाने की क्षमता के आधार पर ही निवेश का फैसला करना चाहिए. वहीं, निवेशकों को समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा भी करनी जरूरी है. कई ऐसे फंड्स हैं जिनका SIP रिटर्न बीते 20 साल में औसतन 15 फीसदी सालाना ज्यादा रहा है. जैसेकि निप्पान इंडिया ETF निफ्टी नेक्स्ट 50 जूनियर BeES का रिटर्न औसतन 17.97 फीसदी सालाना रहा है.
SIP में जमकर आ रहा निवेश
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, फरवरी में SIP निवेश का आंकड़ा 13686 करोड़ रहा. जनवरी में यह 13856 करोड़, दिसंबर 2022 में 13573 करोड़, नवंबर 2022 में 13306 करोड़ और अक्टूबर 2022 में 13041 करोड़ रुपये रहा. इस तरह लगातार पांचवे महीने SIP इनफ्लो 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. बता दें, फरवरी में एसआईपी में गिरावट इसलिए रहा, क्योंकि यह महीना केवल 28 दिनों का था, जबकि जनवरी का महीना 31 दिनों का था. SIP एक ऐसा इंस्ट्रूमेंट है, जिसमें हर महीने छोटी-छोटी बचत को निवेश किया जा सकता है. आज के समय में डेली SIP की भी सुविधा है. यानी, आप हर दिन निवेश कर सकते हैं. मिनिमम 100 की SIP से भी निवेश शुरू किया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड SIP कैलकुलेट के आधार पर एक आकलन दिया गया है. यह निवेश की सलाह नहीं हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:55 PM IST