कमाई का मौका! आज से खुल गया नया फंड, सिर्फ ₹1000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
Mutual Fund NFO: ICICI प्रुडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) ने इक्विटी (थिमैटिक) कैटेगरी में नया फंड ICICI Prudential Nifty 200 Quality 30 ETF लॉन्च किया है. यह एक ओपन एंडेड स्कीम है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी ICICI प्रुडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) ने इक्विटी (थिमैटिक) कैटेगरी में नया फंड ICICI Prudential Nifty 200 Quality 30 ETF लॉन्च किया है. यह एक ओपन एंडेड स्कीम है. स्कीम का सब्सक्रिप्शन 21 जुलाई 2023 से खुल गया है. इसमें निवेशक 26 जुलाई 2023 तक बोली लगा सकते हैं. म्यूचुअल फंड हाउस का कहना है कि लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन में यह स्कीम मददगार हो सकती है.
₹1000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
म्यूचुअल फंड हाउस का कहना है कि कहना है कि ICICI प्रुडेंशियल निफ्टी 200 क्वॉलिटी 30 ईटीएफ स्कीम में मिनिमम 1,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल्स में निवेश कर सकते हैं. स्कीम का बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY 200 Quality 30 TRI है. इस स्कीम में निवेश का असकर अंडरलाइन बेंचमार्क के मुताबिक रिटर्न जेनरेट करना है. हालांकि इसका कोई आश्वासन या गारंटी नहीं है कि स्कीम अपना निवेश लक्ष्य हासिल कर ले.
कौन कर सकता है निवेश
म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन चाहते हैं, उनके लिए निवेश का एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) का मकसद NIFTY200 Quality 30 Index के रिटर्न के मुताबिक रिटर्न जेनरेट (ट्रैकिंग इरर के अधीन ) करना है. अगर निवेशक को स्कीम को लेकर कोई भी संदेह है, उसे अपने फाइेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर लेना चाहिए.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: यहां एनएफओ की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:00 PM IST