SIP से बनाएं पैसा, बचाएं टैक्स; पोर्टफोलियो में शामिल करें ये 5 फंड्स; जान लें ELSS के फायदे
Top ELSS funds to Invest: इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में ELSS कैटेगरी में दिसंबर 2022 के दौरान 564 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ. ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने अपनी एक रिपोर्ट में 5 ELSS फंड्स को अपनी टॉप पिक्स में शामिल किया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Top ELSS funds to Invest: म्यूचुअल फंड में निवेश के जरिए शेयर बाजार से भी अच्छे रिटर्न के साथ टैक्स सेविंग्स कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड की इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) में निवेश पर सेक्शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन का फायदा ले सकते हैं. डबल बेनेफिट के चलते नौकरीपेशा लोगों के बीच एक पॉपुलर टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट है. टॉप परफार्मिंग ELSS की बात करें, तो 3 साल का औसत रिटर्न 38 फीसदी तक रहा है. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में ELSS कैटेगरी में दिसंबर 2022 के दौरान 564 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ. ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने अपनी एक रिपोर्ट में 5 ELSS फंड्स को अपनी टॉप पिक्स में शामिल किया है.
₹500 से शुरू कर सकते हैं SIP
ELSS में निवेशक एकमुश्त या SIP दोनों कर सकते हैं. कम से कम 500 रुपये से SIP निवेश शुरू कर सकते हैं. मैक्सिमम निवेश को लेकर लिमिट नहीं है. यह टैक्स बचाने के साथ-साथ वेल्थ क्रिएशन में भी मदद करता है. 3 साल बाद जब फंड से निकासी करते हैं, तो LTCG के तहत 10 फीसदी का टैक्स लगता है. 1 लाख तक कैपिटल गेन पर टैक्स नहीं लगता है. उसके बाद एडिशनल गेन पर ही टैक्स लगता है. 3 साल से पहले इमरजेंसी में भी इसकी निकासी संभव नहीं है.
ब्रोकरेज का कहना है कि मानना है कि अगर शेयर बाजार में बड़ा करेक्शन नहीं आता है तो आने वाले समय में मिडकैप (Midcap Funds) और स्मॉल कैप आउट परफॉर्म कर सकते हैं. साल 2022 में स्मॉलकैप फंड्स (Smallcap Funds) का प्रदर्शन कमजोर रहा था. हालांकि, 2020 और 2021 में स्मॉलकैप फंड्स ने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया था. दरअसल, अमेरिका में मंदी के संकेत मिल रहे हैं. इससे ग्लोबल बाजार सहम हुआ है.
ब्रोकरेज हाउस के टॉप 5 ELSS पिक्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने ELSS कैटेगरी में Canara Robeco Equity Taxsaver Fund, Franklin India Taxshiled Fund, IDFC Tax Advantage Fund, Mirae Asset Tax Saver Fund, Tata Tax Savings Fund में निवेश की सलाह दी है. इसमें IDFC टैक्स एडवांटेज फंड का 3 साल का रिटर्न सबसे ज्यादा सालाना 22.43 फीसदी रहा है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:59 PM IST