बाजार की इस उथल-पुथल में यहां करें निवेश, Tax भी बचेगा और कमाई भी होगी
देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकाक सेंसेक्स 1627.73 अंकों की तेजी के साथ 29,915.96 पर और निफ्टी 482.00 अंकों की तेजी के साथ 8,745.45 पर बंद हुआ.
सूचकांक सेंसेक्स सुबह 172.59 अंकों की तेजी के साथ 28,460.82 पर खुला. (Dna)
सूचकांक सेंसेक्स सुबह 172.59 अंकों की तेजी के साथ 28,460.82 पर खुला. (Dna)
देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकाक सेंसेक्स 1627.73 अंकों की तेजी के साथ 29,915.96 पर और निफ्टी 482.00 अंकों की तेजी के साथ 8,745.45 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 172.59 अंकों की तेजी के साथ 28,460.82 पर खुला और 1627.73 अंकों या 5.75 फीसदी तेजी के साथ 29,915.96 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,418.20 के ऊपरी स्तर और 27,932.67 के निचले स्तर को छुआ. बाजार में इस उथल-पुथल के बीच कहां निवेश करें, जिससे अच्छा रिटर्न मिले. जी बिजनेस के खास कार्यक्रम म्यूचुअल फंड हेल्पलाइन में आज चर्चा हो रही ELSS पर, जो निवेश के साथ टैक्स बचत का बेहतर साधन है.
ELSS में कितने साल के लिए निवेश करें?
इक्विटी लिंक्ड स्कीम को प्लानिंग का हिस्सा बनाएं?
निवेश के साथ टैक्स बचत का फायदा
पोर्टफोलियो में कितने ELSS फंड जोड़ें?
ELSS- क्या है?
ELSS यानि इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम
डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड है ELSS
फंड का ज्यादातर हिस्सा इक्विटी में
80C के तहत मिलती है टैक्स में छूट
स्कीम में तीन साल का लॉक-इन पीरियड
फंड डायवर्सिफाइड होने से जोखिम कम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ELSS- कितने साल के लिए निवेश करें?
ELSS में SIP और STP द्वारा निवेश बेहतर
3 साल के लॉक-इन के बाद भी निवेश जारी रखें
3 साल के बाद ELSS ओपन एंडेड स्कीम की तरह
ELSS टैक्स सेविंग पोर्टफोलियो के कई विकल्प में से एक
ELSS- फायदे
सबसे कम लॉक-इन अवधि
अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं
बाकी असेट क्लास से बेहतर रिटर्न
80C के तहच 1.5 लाख तक निवेश टैक्स फ्री
घर बैठे एजेंट की मदद से कर सकते हैं निवेश
निवेश के लिए कई कंपनियों की सुविधा
मैच्योरिटी के बाद निवेशित रहने का विकल्प
ELSS-निवेश का सही समय
वित्त वर्ष की शुरूआत में ही निवेश करें
साल के अंत में हड़बड़ी में निवेश से बचें
आखिरी वक्त के निवेश को दो लॉट में बांटें
नए वित्त वर्ष की शुरूआत में SIP/STP करें
ELSS- कितने फंड रखें?
पोर्टफोलियो में फंड की भीड़ न बढ़ाएं
हर साल एक नयी स्कीम लेना सही नहीं
पोर्टफोलियो में 2 ही ELSS फंड रखें
1) Axis Long Term Equity
कैटेगरी: टैक्स सेविंग
लांच: दिसंबर, 2009
AUM: 21,659 करोड़
रिटर्न
लांच से अब तक: 13.92%
3 साल: 3.58%
5 साल: 3.71%
7 साल: 14.89%
10 साल: 13.45%
2) Mirae Asset Tax Saver
कैटेगरी: टैक्स सेविंग
लांच: दिसंबर, 2015
AUM: 3,282 करोड़
रिटर्न
लांच से अब तक: 7.27%
3 साल: .48%
सिर्फ टैक्स सेविंग नहीं
ELSS सिर्फ टैक्स बचत का विकल्प नहीं
ELSS आपको दे सकता है अच्छा रिटर्न भी
बना सकते हैं डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो
ज्यादातर ELSS स्कीम मल्टी कैप ऑरिएंटेड
पोर्टफोलियो में ELSS फंड को दे सकते हैं जगह
लंबी अवधि के लक्ष्यों के लिए बेहतर होते हैं फंड
09:03 PM IST