मनचाहा रिटर्न चाहिए तो अच्छे फंड्स की करें पहचान, भूलकर भी न करें ये गलती
आज हर कोई निवेश कर अपनी फ्यूचर प्लानिंग (Future Planning) करना चाहता है. लेकिन इससे पहले सही निवेश (investment) प्लानिंग सबसे जरूरी काम है. इसके लिए आप फाइनेंशियल एडवाइजर (Financial Advisor) की मदद ले सकते हैं, जो आपको सही फंड और निवेश का तरीका बताएंगे.
म्यूचुअल फंड चुनने के लिए कई मानक होते हैं. (Dna)
म्यूचुअल फंड चुनने के लिए कई मानक होते हैं. (Dna)
आज हर कोई निवेश कर अपनी फ्यूचर प्लानिंग (Future Planning) करना चाहता है. लेकिन इससे पहले सही निवेश (investment) प्लानिंग सबसे जरूरी काम है. इसके लिए आप फाइनेंशियल एडवाइजर (Financial Advisor) की मदद ले सकते हैं, जो आपको सही फंड और निवेश का तरीका बताएंगे.
कंप्लीट सर्किल कंसल्टेंट्स के को-फाउंडर क्षितिज महाजन के मुताबिक म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में ओवर द काउंटर निवेश नहीं होता. ओवर द काउंटर निवेश से भारी नुकसान हो सकता है. म्यूचुअल फंड चुनने के लिए कई मानक होते हैं. हर निवेशक की अलग-अलग जरूरत होती है. म्यूचुअल फंड प्रिस्क्रिप्शन वाला निवेश इंस्ट्रूमेंट है. अच्छी समझ रखते हैं तो खुद निवेश कर सकते हैं, समझ नहीं है तो सलाहकार की मदद ले सकते हैं
प्रिस्क्रिप्शन प्रोडक्ट
जिस तरह बीमारी के हिसाब से दवाइयां ली जाती हैं
उसी तरह MF भी जरूरत के हिसाब से लेते हैं
म्यूचुअल फंड हमेशा अपने लक्ष्यों के हिसाब से चुनें
जोखिम क्षमता कितनी है? ये भी एक अहम फैक्टर
छोटी अवधि के लिए निवेश डेट फंड में बेहतर है
लंबी अवधि के लिए इक्विटी फंड होंगे बेहतर
सलाह लेकर या सोच-समझकर निवेश लेना सही
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
छोटी अवधि
आपका लक्ष्य अगर एक या दो महीने का है
आप लिक्विड फंड में निवेश कर सकते हैं
अल्ट्रा शॉर्ट टर्म फंड भी अच्छा विकल्प हैं
3 महीने-1 साल के लिए आर्बिट्रेज फंड सही
10-20% बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स ले सकते हैं
1-3 साल के लिए बैंकिंग और PSU फंड भी सही
नये निवेशक के लिए आर्बिट्रेज फंड?
नये निवेशक आर्बिट्रेज फंड में निवेश कर सकते हैं
शेयर बाजार में हमेशा उतार-चढ़ाव रहेगा
पिछले 3 साल में फंड्स का रिटर्न 6.30% तक है
क्षितिज के पसंदीदा आर्बिट्रेज फंड
ICICI Pru Equity Arbitrage Fund
Kotak Equity Arbitrage Fund
Nippon India Arbitrage Fund
Tata Arbitrage Fund
3-5 साल के लिए निवेश
3 से 5 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं
आप बैलेंस्ड फंड में निवेश कर सकते हैं
डेट में PSU और बैंकिंग फंड ले सकते हैं
LIVE | हमेशा लक्ष्यों के हिसाब से करें निवेश, पाएं मनचाहा रिटर्न सही फंड चुनकर। #MoneyGuru में जानें लक्ष्यों के मुताबिक कैसे चुनें फंड? https://t.co/2OiR2xwAJu
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 1, 2019
कैसे चुनें सही फंड?
5 से 7 साल के लिए निवेश
15-20% लार्ज कैप और इंडेक्स फंड में निवेश करें
पोर्टफोलियो में 60% मल्टी कैप फंड रखें
20% आप लार्ज एंड मिडकैप फंड में लगा सकते हैं
क्षितिज के पसंदीदा फंड
ICICI Pru Balanced Fund
DSP Balanced Fund
SBI Equity Hybrid Fund
Tata Hybrid Equity Fund
HDFC Banking & PSU Debt Fund
ABSL Banking & PSU Debt Fund
SBI Blue Chip Fund
ICICI Pru Blue Chip Fund
DSP NIFTY 50 Index Fund
क्षितिज के पसंदीदा सेक्टर फंड्स
ICICI Pru Banking & Financial Services Fund
SBI Banking & Financial Services Fund
BNP Paribas India Consumption Fund
क्षितिज के पसंदीदा मल्टी कैप फंड्स
Kotak Standard Multi Cap Fund
Motilal Oswal Multicap 35 Fund
Mirae Asset Focused Fund
7 से 10 साल के लिए निवेश
पोर्टफोलियो को हमेशा डायवर्सिफाई रखें
40-50% मल्टी कैप फंड पोर्टफोलियो में रखें
लार्ज एंड मिड कैप फंड्स शामिल कर सकते हैं
Mirae Asset Emerging Bluechip Fund अच्छा फंड
L&T Emerging Businesses Fund भी बेहतर
मिड कैप फंड भी पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं
10-20% स्मॉल कैप फंड भी शामिल करें
10 साल से ज्यादा के लिए निवेश
आपका लक्ष्य अगर 10 साल से ज्यादा का है
ऐसे में 40-50% मल्टी कैप फंड रख सकते हैं
20% लार्ज एंड मिड कैप फंड शामिल कर सकते हैं
पोर्टफोलियो में 20% स्मॉल कैप फंड्स को जगह दें
बैंकिंग सेक्टर फंड सेक्टोरल के तौर पर ले सकते हैं
पोर्टफोलियो को हर 6 महीने में रिव्यू करते रहें
06:44 PM IST