अच्छे से चलाई गाड़ी तो प्रीमियम होगा कम! नहीं तो बढ़ जाएगा बोझ
मोटर वाहन बीमा (Motor Insurance) का प्रीमियम तय करते समय कंपनियां अक्सर बाजार कीमत और इंजन की क्षमता को ध्यान में रखती हैं. लेकिन आने वाले दिनों में आप किस तरह गाड़ी चलाते हैं, उसका असर भी आपके प्रीमियम पर पड़ सकता है.
लापरवाही से ड्राइविंग करने पर प्रीमियम बढ़ने के आसार भी रहेंगे. (Dna)
लापरवाही से ड्राइविंग करने पर प्रीमियम बढ़ने के आसार भी रहेंगे. (Dna)
मोटर वाहन बीमा (Motor Insurance) का प्रीमियम तय करते समय कंपनियां अक्सर बाजार कीमत और इंजन की क्षमता को ध्यान में रखती हैं. लेकिन आने वाले दिनों में आप किस तरह गाड़ी चलाते हैं, उसका असर भी आपके प्रीमियम पर पड़ सकता है.
PolicyBazaar.com में मोटर इंश्योरेंस के बिजनेस हेड सज्जा प्रवीण चौधरी के मुताबिक आने वाले दिनों में आपका ड्राइविंग स्टाइल आपका प्रीमियम तय करेगा. अगर आप सेफ ड्राइविंग करते हैं तो आपको कम प्रीमियम का तोहफा मिल सकता है. वहीं, लापरवाही से ड्राइविंग करने पर प्रीमियम बढ़ने के आसार भी रहेंगे.दरअसल IRDAI पॉलिसी बदल रहा है.
क्या है नया प्रस्ताव?
इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने नई ड्राफ्ट गाइडलाइन जारी की
मोटर इंश्योरेंस को लेकर जारी की गई हैं नई गाइडलाइन
ड्राइविंग स्टाइल से इंश्योरेंस प्रीमियम तय करने का प्रस्ताव
इंश्योरेंस डिक्लेर्ड वैल्यू को सम-इंश्योर्ड में बदलने का सुझाव
गाड़ियों को डेप्रिसेशन के तरीके में भी बदलाव का है प्रस्ताव
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
क्या है टेलिमैटिक्स?
ड्राइविंग डाटा रिकॉर्ड करने के लिए होता है टेलिमैटिक्स
IRDAI के प्रस्ताव में टेलिमैटिक्स के इस्तेमाल की बात
टेलिमैटिक्स को ब्लैक बॉक्स इंश्योरेंस भी कहा जाता है
गाड़ी में एक छोटा सा डिवाइस किया जाता है फिट
गाड़ी की स्पीड, तय की गई दूरी करता है रिकॉर्ड
किस तरह की रोड पर गाड़ी चली? करता है पता
गाड़ी कब ज्यादा चली? बताएगा ये डिवाइस
डिवाइस की मदद से ड्राइविंग पैटर्न होता है रिकॉर्ड
सम-इंश्योर्ड वैल्यू को लेकर प्रस्ताव
IRDAI के ड्राफ्ट में सम-इंश्योर्ड को लेकर अहम प्रस्ताव
गाड़ी का पूरा नुकसान होने पर मिलेगी सम-इंश्योर्ड वैल्यू
गाड़ी चोरी होने पर मिलेगी सम-इंश्योर्ड वैल्यू
कार को नुकसान हुआ, रिपेयरिंग खर्च एक सीमा से ज्यादा
रिपेयरिंग खर्च 75% सम-इंश्योर्ड वैल्यू से ज्यादा हो
अभी इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) के आधार पर क्लेम
क्या है IDV?
IDV यानि इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू
आसान भाषा में IDV आपकी कार का मौजूदा भाव है
IDV अधिकतम रकम है जो बीमा कंपनी आपको देगी
कार को नुकसान पर दी जाने वाली अधिकतम रकम
IDV के लिए बीमा कंपनी लेती है कई जानकारियां
कार रजिस्ट्रेशन, मॉडल की जानकारी होती हैं शामिल
डेप्रिसिएशन वैल्यू को लेकर प्रस्ताव
मौजूदा समय में डेप्रिसिएशन वैल्यू पहले 5 साल के लिए
नई गाइडलाइन में डेप्रिसिएशन वैल्यू के लिए 7 साल तय
पहले, गाड़ी के अलग-अलग हिस्सों के हिसाब से डेप्रिसिएशन वैल्यू
कुछ हिस्सों की नहीं होती थी डेप्रिसिएशन वैल्यू
अब कार के हर हिस्से की होगी डेप्रिसिएशन वैल्यू
खत्म हो सकती है अलग-अलग डेप्रिसिएशन वैल्यू
कार के हर हिस्से के लिए हो सकती है एक समान वैल्यू
रितेश का सवाल
मेरी मोटर पॉलिसी एक साल पुरानी है
मैंने अभी तक कोई क्लेम नहीं किया
मुझे बताया गया कि क्लेम न करने पर मिलेगा डिस्काउंट
मैं जानना चाहता हूं कि कितना फीसदी डिस्काउंट मिलेगा?
दूसरी कंपनी से इंश्योरेंस लेने पर क्या डिस्काउंट नहीं मिलेगा?
रितेश को सलाह
हर क्लेम फ्री ईयर के लिए मिलता है नो क्लेम बोनस
आपके अगले साल के पॉलिसी प्रीमियम पर मिलता है डिस्काउंट
क्लेम बोनस 5 साल के भीतर 20% से 50% तक संभव
नो क्लेम बोनस का फीचर सब कंपनियों के पास मौजूद
नई कंपनी से इंश्योरेंस लेने पर भी मिलेगा फायदा
सोनिका का सवाल
मेरी पॉलिसी एक्सपायर होने वाली है
मुझे नो क्लेम बोनस मिला है
पॉलिसी एक्सपायर होने पर नो-क्लेम बोनस का फायदा मिलेगा?
मेरे पॉलिसी डॉक्युमेंट में मेरा एड्रेस गलत है
क्या गलत एड्रेस होने से क्लेम पर असर पड़ेगा?
सोनिका को सलाह
पॉलिसी एक्सपायर होने के बाद भी मिलेगा फायदा
फायदा उठाने के लिए पॉलिसी को रिन्यू करना जरूरी
एक्सपायर होने के बाद 90 दिनों के भीतर करें रिन्यू
90 दिनों के भीतर पॉलिसी नहीं की रिन्यू
ऐसे में नो-क्लेम बोनस का फायदा नहीं मिलेगा
एड्रेस का क्लेम पर नहीं पड़ता कोई असर
सही जानकारी देना फिर भी होता है बेहतर
PK का सवाल
मैं नया मोटर इंश्योरेंस खरीदना चाहता हूं
जीरो डेप्रिसिएशन वाला इंश्योरेंस खरीदना है
जीरो डेफिसिएशन क्या है? IDV से इसका क्या कनेक्शन है?
PK को सलाह
आप अगर जीरो डेप्रिसिएशन एड-ऑन लेना चाहते हैं
ऐसे में आपके IDV पर भी पड़ेगा इसका असर
नुकसान कम करने के लिए फायदेमंद है ये एड-ऑन
सिद्धार्थ का सवाल
मैंने अपने दोस्त से बाइक ली है
RC अब तक ट्रांसफर नहीं हुआ
ऐसे में मोटर इंश्योरेंस कैसे ले सकता हूं?
सिद्धार्थ को सलाह
मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से पहले RC नाम पर होना अहम
जब तक RC आपके नाम पर नहीं होगा, इंश्योरेंस नहीं ले सकते
जिन व्यक्ति के नाम पर बाइक रजिस्टर होगा, वही ले सकता है इंश्योरेंस
08:45 PM IST