मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी में जरूर शामिल करें ये ऐड-ऑन, बारिश के मौसम में भी टेंशन फ्री होगा सफर
Motor Insurance for Monsoon: हमें बारिश के मौसम से पहले गाड़ी सेफ्टी और रखरखाव पर जरूर ध्यान देना चाहिए. इसमें एक सबसे अहम पहलू मोटर इंश्योरेंस का है. एक्सपर्ट मानते हैं, कि बारिश के मौसम से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास सही मोटर इंश्योरेंस है
एक्सपर्ट मानते हैं कि गाड़ी को लेकर अचानक किसी बड़े खर्चे से बचने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव मोटर बीमा जरूर रख लें. (Representational Image)
एक्सपर्ट मानते हैं कि गाड़ी को लेकर अचानक किसी बड़े खर्चे से बचने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव मोटर बीमा जरूर रख लें. (Representational Image)
Motor Insurance in monsoon: बारिश के मौसम में कार की मेन्टेनेंस को लेकर अक्सर दिक्कतें आती हैं. सड़क खराब हो या जलभराव, इनकी दिक्कत आपकी गाड़ी को ही उठानी पड़ती है. ऐसे में हमें बारिश के मौसम से पहले गाड़ी सेफ्टी और रखरखाव पर जरूर ध्यान देना चाहिए. इसमें एक सबसे अहम पहलू मोटर इंश्योरेंस का है. एक्सपर्ट मानते हैं, कि बारिश के मौसम से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास सही मोटर इंश्योरेंस है.
पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के हेड (मोटर इंश्योरेंस रिन्यूल्स) अश्विनी दुबे का कहना है, मानसून ड्राइव के लिए उड़ान भरने से पहले, यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपके पास एक सही मोटर इंश्योरेंस कवर है. इसके अलावा, ऐड-ऑन सर्विसेज को शामिल करना भी उतना ही जरूरी है, जो आपको इस सीजन के दौरान सेफ्टी की एक एक्सट्रा लेयर देती हैं. इस मौसम में वाहन चलाते समय ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. इसलिए, गाड़ी को लेकर अचानक किसी बड़े खर्चे से बचने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव मोटर बीमा जरूर रख लें.
कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी चुनें
अश्विनी दुबे कहते हैं, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर केवल तीसरे पक्ष को हुए नुकसान को कवर करता है. इसलिए, गाड़ी की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से मॉनसून के समय में जब खराब सड़कों या कम विजिबिलिटी के चलते हादसों की संभावना ज्यादा होती है, एक कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी की जरूरत होती है. यह पॉलिसी न केवल दुर्घटनाओं के लिए कवरेज प्रदान करती है, बल्कि प्राकृतिक आपदाओं, चोरी, आग या कुल नुकसान जैसे जोखिमों के खिलाफ आपके वाहन का बीमा भी करती है.
ऐड-ऑन से इंजन को सेफ्टी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उनका कहना है, मोटर इंश्योरेंस के साथ इंजन को कवर करने वाले ऐड-ऑन सर्विसेज भी होती हैं. यह ऐड-ऑन फीचर बारिश के मौसम में कार मालिक को जबरदस्त वैल्यू देता है. पानी के अंदर जाने या लुब्रिकेंट के रिसाव से होने वाले नुकसान से बचने के लिए आपको अपनी पॉलिसी में इंजन सुरक्षा कवर का ऑप्शन चुनना चाहिए. साथ ही, जलभराव और रिसाव के कारण हाइड्रोस्टेटिक लॉक (मानसून में एक आम समस्या) की समस्या भी इस ऐड-ऑन में कवर होती है. मोटर बीमा पॉलिसी चुनने के लिए हाइड्रोस्टेटिक लॉक कवर चुनने का ऑप्शन भी उपलब्ध है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जीरो डेप्रिसिएशन कवर जरूर लें
अश्विनी दुबे का कहना है, बंपर-टू-बंपर कवर या जीरो डेप्रिसिएशन कवर, आपके वाहन के लिए एक बढ़िया ऐड-ऑन है. बारिश के दौरान नुकसान की आशंका ज्यादा होती है, और ऐसे में जीरो डेप्रिसिएशन कवर का ऑप्शन नहीं चुनना आपको महंगा पड़ सकता है. ध्यान देने वाली एक बात यह है कि यह सुविधा केवल उन कारों के लिए उपलब्ध है जो पांच साल या उससे कम पुरानी हैं.
रोड साइड असिस्टेंस कवर
बरसात के दिनों में गाड़ी के क्षतिग्रस्त होने की घटना आम बात है. परेशानी मुक्त यात्रा लिए रोड साइड असिस्टेंस कवर को अपनी मॉनसून चेकलिस्ट में जरूर शामिल करें. इस कवर में वाजिब दाम पर प्रोफेशनलल्स की मदद आप तक पहुंचती है. इतना ही नहीं, अगर समस्या गंभीर है और आपके गाड़ी को पिकअप की जरूरत है, तो उसकी व्यवस्था भी की जा सकती है.
11:03 AM IST