एक फरवरी से हो रहे हैं ये जरूरी बदलाव, डालेंगे आपकी जेब पर बड़ा असर
एक फरवरी 2020 को केंद्र सरकार आम बजट पेश करेगी. इस बजट के में इस बार आयकर की छूट की सीमा को बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है. वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2020-21 के बजट (Budget 2020) में आपके लिए कई बड़ी राहतों को ऐलान कर सकती हैं. हालांकि एक फरवरी से ऐसी बहुत सी चीजें बदल रही हैं जो आपकी जेब पर असर डालेंगी. आइये जानें इन बदलावों के बारे में.
एक फरवरी से बदल जाएंगे कई नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर (फाइल फोटो)
एक फरवरी से बदल जाएंगे कई नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर (फाइल फोटो)
एक फरवरी 2020 को केंद्र सरकार आम बजट पेश करेगी. इस बजट के में इस बार आयकर की छूट की सीमा को बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है. वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2020-21 के बजट (Budget 2020) में आपके लिए कई बड़ी राहतों को ऐलान कर सकती हैं. हालांकि एक फरवरी से ऐसी बहुत सी चीजें बदल रही हैं जो आपकी जेब पर असर डालेंगी. आइये जानें इन बदलावों के बारे में.
LIC की 23 पॉलिसी बंद हो जाएंगी.
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) 31 जनवरी 2020 के अपनी 23 बीमा पॉलिसियों को बंद कर रहा है. भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने नवंबर 2019 में जीवन बीमा कंपनियों को उन लाइफ इंश्योरेंस और राइडर्स को बंद करने को कहा था जो नए प्रोडक्ट गाइडलाइंस के अनुरूप नहीं थे. इससे पहले इन कंपनियों को इन प्रोडक्ट्स को वापस लेने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2019 दी गई थी, जिसे 31 जनवरी तक बढ़ाया गया है. हालांकि एलआईसी ने कई नई पॉलिसियां लांच करने की बात कही है.
बैंक कर्मी अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर रहेंगे
बैंक कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 1 फरवरी को हड़ताल पर रहने का ऐलान किया है. कर्मचारियों ने हड़ताल को लेकर पूरा शिड्यूल जारी किया है. इसके तहत पहले चरण में कर्मचारी दो दिन की हड़ताल करने जा रहे हैं. जिस दिन वित्तमंत्री देश का बजट पेश करेंगी, उस दौरान भी बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे.
WhatsApp को लेकर हुए बड़े बदलाव
1 फरवरी से पुराने एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन में WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा. WhatsApp ने पिछले साल की इस बात की घोषणा कर दी थी कि 1 फरवरी 2020 से IOS8 और उससे पुराने वर्जन में WhatsApp नहीं चलेगा. वहीं एंड्रॉयड के 2.3.7 के वर्जन में भी WhatsApp नहीं चलेगा. इसकी वजह से यूजर्स WhatsApp पर नया अकाउंट नहीं बना पाएंगे. साथ ही मौजूदा WhatsApp अकाउंट को वेरीफाई भी नहीं कर सकेंगे.
कई वस्तुएं हो सकती हैं महंगी
सरकार अपने खजाने को ध्यान में रखते हुए 1 फरवरी 2020 को पेश हो रहे बजट में कई वस्तुओं पर GST की दर को बढ़ा सकती है. माना जा रहा है कि इस बार बजट में सरकार इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का फैसला करती है तो फिर इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल गुड्स, केमिकल्स और हैंडीक्रॉफ्ट आइटम के महंगे हो सकते हैं. इसके साथ ही मोबाइल फोन की कीमतों में भी मामूल बढ़ोतरी की जा सकती है.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Tue, Jan 28, 2020
12:25 PM IST
12:25 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़