PM Awas Yojana में 3 करोड़ नए घर के ऐलान के बाद इन शेयरों में दिखी तेजी, जानिए किसने मारी सबसे लंबी छलांग
PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना (PMAY) में 3 करोड़ अतिरिक्त घर देने ऐलान सोमवार को किया गया था. इस फैसले के बाद रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर के शेयरों में बुधवार को तेजी देखी जा रही है. अल्ट्राटेक सीमेंट ,अंबुजा, श्री सीमेंट,गोदरेज प्रॉपर्टीज जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है.
फोटो केडिट: ANI
फोटो केडिट: ANI
PM Awas Yojana: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है. पहली बैठक सोमवार को हुई थी, जिसमें किसानों और आम लोगों की जरूरतों से जुड़े फैसले लिए गए. जिसमें पीएम आवास योजना (PMAY) में 3 करोड़ अतिरिक्त घर देने ऐलान किया गया था. इस फैसले के बाद रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर के शेयरों में बुधवार को तेजी देखी जा रही है.
हरे निशान में हुए शेयर्स
ये लगातार तीसरा सत्र है जब रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन शेयरों में तेजी देखी जा रही है. बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में गोदरेज प्रॉपर्टीज, महिंद्रा लाइफस्पेस, LIC हाउसिंग, अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट, श्री सीमेंट और NCC के शेयर हरे निशान में हैं.
इन कंपनीज के बढ़े शेयर
पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर करीब 10 प्रतिशत है. अंबुजा और श्री सीमेंट का शेयर 6 प्रतिशत, गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 5 प्रतिशत, महिंद्रा लाइफस्पेस का शेयर 9 प्रतिशत, एलआईसी हाउसिंग का शेयर 11 प्रतिशत और एनसीसी का शेयर करीब 10 प्रतिशत बढ़ चुका है.
2015 से शुरू हुआ था पीएम आवास योजना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार की ओर से पीएम आवास योजना 2015-16 से चलाई जा रही है. इसमें पात्र लोगों को सरकार द्वारा घर बनाने के लिए सहायता दी जाती है. इस योजना की शुरुआत के बाद से 4.21 करोड़ से ज्यादा घर बनाने के लिए सरकार मदद दे चुकी है.
किसे मिलता है पीएम आवास योजना का लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कुछ स्पेसिफीक ग्रुप को ही मिलता है. जिसमें लो इनकम ग्रुप (LIG), मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) और EWS शामिल हैं, जिन्हें इसका लाभ मिलता है. EWS में वह लाभार्थी शामिल होते हैं जिनकी सालाना आय 3 रुपये तक होती है. लो इनकम ग्रुप के आवेदक की ऐनुअल इनकम 3 से 6 लाख रुपये होनी चाहिए.
06:33 PM IST