COVID-19: Paytm ने अपने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, अब मिलेंगी ये दो सर्विस
डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम ने भी अपने यूजर्स के लिए ऐसा ही कुछ किया है. पेटीएम ने इंडेन गैस लिमिटेड (IOC) के साथ करार किया है.
सिलेंडर का पेमेंट भी डिजिटल प्लेटफॉर्म से किया जा सकता है.
सिलेंडर का पेमेंट भी डिजिटल प्लेटफॉर्म से किया जा सकता है.
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्राइवेट कंपनियां भी जरूर कदम उठा रही है. ग्राहकों को हर तरह की सुविधा दी जा रही है. खासकर डिजिटल ट्रांसजेक्शन सर्विस इसमें सबसे आगे हैं. डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम ने भी अपने यूजर्स के लिए ऐसा ही कुछ किया है. पेटीएम ने इंडेन गैस लिमिटेड (IOC) के साथ करार किया है. इस करार के बाद पेटीएम यूजर ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं. सिलेंडर का पेमेंट भी डिजिटल प्लेटफॉर्म से किया जा सकता है. इसके अलावा पेट्रोल पंप पर भी इस सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है.
कोरोना वायरस से होगा बचाव
IOC का कहना है कि उसने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है. इंडेन गैस के ग्राहक इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. इससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकेगा. वहीं, कंपनी ने कहा है कि हमारे कर्मचारी मास्क और दस्ताने पहनकर ही सिलेंडर की डिलीवरी करेंगे. दूसरी तरफ ग्राहक QR कोड स्कैन कर पेमेंट कर सकेंगे.
पेटीएम की खास POS मशीन
पेटीएम की POS मशीन में इंडेन गैस डिलिवरी ऐप का सपोर्ट दिया गया है. इस ऐप में एलपीजी गैस सिलेंडर से जुड़ी हर तरह की जानकारी स्टोर है. वहीं, यह मशीन सिलेंडर के बिल की ई-इनवॉइस और फिजिकल कॉपी जेनरेट करती है. पेटीएम की यह मशीन इंडेन गैस के सभी ऑफिस में इस्तेमाल के लिए रखी गई है.
TRENDING NOW
ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग
गैस सिलेंडर बुक करने के लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप को ओपन करें.
पेटीएम पर 'Other Services' सेक्शन पर जाकर बुक सिलेंडर के ऑप्शन पर क्लिक करें.
गैस नंबर, गैस एजेंसी के नंबर के साथ अपनी डिटेल्स भरें.
डिटेल्स भरते ही आपकी गैस बुक हो जाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
पेटीएम ने इससे पहले एचपी गैस के साथ मिलाएं थे हाथ
बता दें कि पेटीएम ने कैशलेस पेमेंट के लिए इससे पहले एचपी गैस लिमिटेड के साथ साझेदारी की थी. वहीं, कंपनी का मानना था कि इससे डिजिटल इंडिया मिशन को बढ़ावा मिलेगा. पेटीएम का कहना है कि वो कैशलेस पेमेंट के लिए लगातार ऐसे करार करता रहेगा. सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं.
11:20 AM IST